22 July, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Full Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामे का तड़का लग रहा है। शो में हमने देखा कि किस तरह से नायरा के सामने कार्तिक की शादी का सच सामने आता है। शादी को रोकने के लिए बेकरार नायरा को कायरव की खराब सेहत के कारण रुकना पड़ता है। वहीं दादी को हार्ट अटैक पड़ने के कारण कार्तिक वेदिका संग शादी करने से भी इंकार नहीं कर पाता है। हालांकि आलेख चाचू नायरा के जिंदा होने का सच जानते हैं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गोयंका परिवार में खुशी का मौहाल है। वेदिका और कार्तिक की शादी के फंक्शन्स भी शुरू हो चुके हैं। एक सीन में दिखाया जाएगा कि वेदिका झूला झूल रही है, लेकिन उसका झूला गिरने वाला है। झूले पर अचानक से कार्तिक की नजर पड़ जाती है और वह उसे गिरने से बचा लेता है। वहीं दूसरी ओर कायरव भी अपने झूले से गिर जाता है। आनन-फानन में नायरा और लीजा उसे अस्पताल लेकर जाते हैं। कायरव की बीमारियों का पता लगाने के लिए डॉक्टर नायरा से उसकी पुरानी रिपोर्ट्स मांगते हैं। परेशान नायरा अस्पताल जाकर अपनी रिपोर्ट मांगती है तो हॉस्पिटल स्टॉफ 3 साल पुरानी रिपोर्ट्स को देने में कुछ टाइम की डिमांड करता है।
वहीं दूसरे सीन में दिखाया जाएगा कि कार्तिक को कहीं कुछ न कुछ गलत होने का एहसास होता है। कार्तिक अपनी आंखें बंद करता है तो उसे कायरव दिखाई पड़ता है। जिसके बाद कार्तिक सोचता है कि कायरव बिल्कुल ठीक होगा उसकी मां उसका ध्यान रख रही होंगी। इसके बाद कार्तिक अपने मैनेजर से ऑफिस में सबकुछ ठीक होने की बात पूछता है। मैनेजर कार्तिक से कहता है कि ऑफिस में सब कुछ ठीक चल रहा है। जहां एक ओर कार्तिक अपनी उलझन से परेशान होगा तो वहीं नायरा अपनी रिपोर्ट्स के लिए परेशान दिखाई पड़ेगी और कुछ इस तरह से आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डॉक्टर नायरा से उसका नाम पूछती है। नाम सुनकर डॉक्टर हैरान रह जाती हैं क्या डॉक्टर के जरिए ही कार्तिक और नायरा की होगी मुलाकात? यह आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा।
