21 August, Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Spoiler Alert: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब धीरे-धीरे कार्तिक नायरा और वेदिका के रिश्ते आपस में टकराते दिख रहे हैं। जी हां, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है। शो में कार्तिक, नायरा और कायरव की तरफ झुकता चला जा रहा है। हालांकि उसे समय समय पर याद भी आ रहा है कि अब उसके जीवन में वेदिका भी है। वेदिका कार्तिक की पत्नी बन चुकी है। शादी अभी हुई ही है लेकिन बेचारी वेदिका की शादी के सपने और रीति-रिवाज सिमट कर रह गए हैं। क्योंकि कायरव की वजह से सभी अस्पताल में चिंता और तनाव की हालत में समय गुजार रहे हैं।

तारक मेहता… : भिड़े-माधवी को रोकने के लिए पोपट लाल ने चली बड़ी चाल 

आने वाले एपिसोड में दिखाा जाएगा कि कार्तिक अचानक अपने घरवालों और वेदिका पर बिफर पड़ेगा। दरअसल, सभी कार्तिक को घर जाकर रीति-रिवाज निभाने के लिए कहेंगे। लेकिन कार्तिक गुस्से में कहता नजर आएगा कि कायरव की हालत इतनी खराब है और आप लोगों को ये रिवाज निभाने की पड़ी है? ये सुनते ही वेदिका हैरान हो जाती है और कुछ कह नहीं पाती। लेकिन उसे अब अहसास हो जाता है कि कार्तिक और वेदिका के बीच में नायरा आ चुकी है।

इसी बात को नायरा भी देख लेती है। वह रो पड़ती है और वेदिका के पास जाकर उससे माफी मांगती है कि उसकी वजह से ये हो रहा है। नायरा वेदिका से कहती है कि ‘मैं तुम दोनों के बीच नहीं आना चाहती।’ तभी वेदिका कह उठती है- ‘पर आ तो गई ना।’ ये कहते ही वेदिका वहां से रोकर चली जाती है। नायरा को काफी बुरा लगता है और वह भी रोने लगती है।

https://www.instagram.com/p/B1aCJiMBiVZ/

शो में इस वक्त काफी कॉम्प्लिकेशन्स आ चुकी हैं। एक तरफ नायरा और कायरव तो दूसरी तरफ नई नवेली दुल्हन वेदिका जिसने अभी लाल जोड़ा और हाथों में मेहंदी लगाई हुई है। किसका साथ देगा कार्तिक आने वाले ऐपिसोड बहुत दिलचस्प होने वाले हैं। आप जुड़े रहें जनसत्ता.कॉम के टेलीविजन अपडेट्स के साथ।

(और Entertainment News पढ़ें)