21 August, Nimki Vidhayak/Nimki Mukhiya Preview: निमकी विधायक हर दम अपनी करती है और अपनी सुनती है। निमकी के फैंस को यही तो पसंद है कि वह किसी से डरती नहीं। शो इस वक्त दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर हो चुका है। शो में आज दिखाया जाएगा कि निमकी अपना आवास खाली कराने के लिए पुराने विधायक के पास जा पहुंचती है। पूर्व विधायक कोई और नहीं बल्कि दयाशंकर ही है जो कि अभी भी आवास खाली नहीं कर रहा है। ऐसे में गुस्से में निमकी घर खाली कराने पहुंचती है। लेकिन दयाशंकर है कि घर खाली करने का नाम ही नहीं ले रहा।

ऐसे में आज के एपिसोड में जब निमकी आवास पहुंचेगी तो दयाशंकर निमकी और चाची पर हमला करवाएगा। गुंडे जब निमकी को मारने के लिए तैयार होंगे तभी रुकावटें आनी शुरू होंगी। इसके बाद निमकी और दयाशंकर का आमना सामना होगा जिसमें दयाशंकर अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाएगा। दयाशंकर अपना हाथ निमकी को मारने के लिए उठाएगा तभी निमकी दयाशंकर को धमकी देते हुए कहेगी कि ये गलती मत करना नहीं तो पता है ना औरत पर हाथ उठाने की क्या सजा मिलेगी। हम कौन है जानते नहीं हो क्या? ऐसे में निमकी बहुत गुस्से में आ जाएगी और दयाशंकरर पर बड़ा एक्शन लेगी।

 

शो में आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि निमकी और दयाशंकर की दुश्मनी और बढ़ती चली जाएगी। इसका अंजाम कई बार निमकी को भुगतना पड़ सकता है। लेकिन नुकसान के बाद भी निमकी अपनी हार नहीं मानेगी और अपने लक्ष्य से डगमगाए बिना आगे बढ़ती रहेगी। इस बीच कुछ ऐसा भी होगा जिसमें दयाशंकर को सबक सिखाने के लिए निमकी चाल भी चलेगी।

(और Entertainment News पढ़ें)