20 August, Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, Preview: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कायरव की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं कार्तिक और नायरा एक दूसरे को चाहते हुए भी एक दूसरे के करीब नहीं आ सकते क्योंकि अब कार्तिक की जिंदगी में वेदिका की एंट्री हो चुकी है। वेदिका भी कार्तिक से बहुत प्यार करती है। लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि कार्तिक और नायरा को एक ही छत के नीचे वक्त गुजारना पड़ रहा है। कायरव की तबियत खराब है ऑपरेशन थिएटर में बच्चे की सर्जरी चल रही है। ऐसे में कायरव के माता पिता बेहद डरे हुए हैं। इस बीच कई बार कार्तिक और नायरा एक दूसरे की बाहों में रोते हुए भी आ जाते हैं।

अब ऑपरेशन सक्सेसफुल होने के बाद आईसीयू में जब वेदिका झांक कर देखेगी तो पाएगी कि कार्तिक उससे दूर हो रहा है। उसे अब डर सताने लगेगा कि कहीं कार्तिक नायरा के पास वापस न चला जाए। अगर ऐसा हुआ तो उसे कार्तिक से दूर होना पड़ेगा। इधर, कायरव अपने माता पिता को साथ देखकर बहुत खुश है। वह चाहता है कि उसके मम्मी पापा अब हमेशा साथ रहें कभी भी अलग न हों। लेकिन नीयती को तो कुछ और ही मंजूर है।

https://www.instagram.com/p/B1XeCmehlwn/?igshid=1cvu2azd6jqvx

नायरा दरवाजे से वेदिका को मायूस होते हुए देख लेती है। इस बीच उसने कायरव के ठीक होने पर कार्तिक का हाथ पकड़ा होता है। लेकिन वेदिका को देखते ही और अपनी असलियत का खयाल आते ही वह कार्तिक का हाथ छोड़ देती है। इसके बाद नायरा भी मायूस हो जाती है कि कार्तिक अब उसका नहीं रहा। इसपर आनेवाले एपिसोड में वेदिका एक बड़ा कदम उठाती दिखाई देगी।

ऐसे में माना जा रहा है कि शो में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। कार्तिक और नायरा आने वाले एपिसोड में साथ नजर आएंगे या नहीं इस बारे में तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि आगे आने वाले एपिसोड में कार्तिक नायरा और वेदिका का रिलेशनशिप बहुत ही कॉम्प्लिकेटेड होने वाला है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)