Nimki Vidhayak (Nimki Mukhiya) Preview: ‘निमकी मुखिया’ से ‘निमकी विधायक’ बना शो इस वक्त दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। अब शो में निमकी को जल्द ही उसका सरकारी आवास मिल जाएगा। शो में अब तक दिखाया गया था कि निमकी ने जब से विधायक की कुर्सी संभाली है तभी से उसे रहने के लिए आवास नहीं मिला। पहले दिन ही उसे एक छोटा सा कमरा दे दिया गया था। लेकिन निमकी ने उसे स्वीकार कर लिया था। लेकिन अब पता चला कि घर पर किसी गुंडे ने कब्जा कर लिया है। दयाशंकर वहां का दादा है, जिससे सभी डरते हैं। लेकिन निमकी किसी से नहीं डरती।

जैसे ही निमकी को इस बारे में खबर होती है वह योजना बनाती है कि वह अपने आवास पर जाएगी और वहां से उन सभी अवैध लोगों को घसीट कर बाहर निकालेगी। चालाकी से निमकी मीडिया को भी वहां पहले ही बुला लेती है। इसके बाद निमकी आवास पहुंचती है और बंगले के बाहर लगे बैंच पर जाकर बैठती है। साथ में निमकी के चाची और उसका भाई भी होते हैं। वह दयाशंकर और उसके गुंडों को ललकारती हुई कहती है -बाहर निकलो। ऐसे में सारे गुंडे बाहर आते हैं और वह कहते हैं कि तू हमें निकालेगी। इस पर चाची ओवर एक्साइटेड हो जाती है और उन्हें मारने के लिए आगे आती है।

तभी निमकी चाची को रोकती है और कहती है कि पगला गई हो क्या देख रही हो कैसे लोग हैं ये। चाची निमकी से पूछती है कि अरे हम तो तुम्हारी वजह से चौड़े हो रहे हैं। फिर निमकी चाची को कान में प्लान बताती है कि मीडिया को बुलाए हैं। आने दो पहले फिर बताते हैं इन सभी को। ऐसे में दयाशंकर के गुंडे निमकी पर हमला करने केलिए एक योजना बनाते हैं।

शो निमकी मुखिया फैंस का पसंदीदा शो था वहीं अब निमकी को विधायक के तौर पर देखना भी फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। निमकी का देसी अंदाज इस वक्त टीवी दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रखा है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)