20 August, Kundali Bhagya Preview: शो कुंडली भाग्य में करण और प्रीता की शादी के बीच अर्चनें आ रही हैं। पुलिस प्रीता को हार चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार करने आई है। लेकिन तभी करण की मां राखी एन वक्त पर प्रीता को बचाने आ जाती है। इस बीच कुछ ऐसा होता है कि राखी अपने बेटे को वहां बुलाने के लिए फोन करती है। तभी करण की सच्चाई सभी के सामने आने वाली होती है। जी हां, आज के एपिसोड में यही दिखाया जाएगा कि करण मंडप में प्रीता के साथ सात फेरे लेने के लिए बैठा है।

इस बात से प्रीता अंजान है, उसे लगता है कि पृथ्वी उसके साथ मंडप में बैठा है। करण है कि सहरा नहीं उतार रहा। अब शादी में इतनी रुकावटों के बीच करण की मां उसे फोन कर देगी इससे सबके मन में सवाल आएगा कि करण की मां ने करण को फोन किया है लेकिन ये पृथ्वी का फोन क्यों बज रहा है? या फिर पृथ्वी के हाथ में करण का फोन क्या कर रहा है? ये देख सब हैरान हो जाते हैं।

https://www.instagram.com/p/B1WqKy-HfWE/

तभी करण सेहरे के पीछे घबराते हुए फोन उठाता है और काट देता है। नाटक करते हुए करण बात करता है और सिचुएशन को टाल देता है। अब ऐसे में करण की मां का फोन कट जाता है तो वह कहती है कि ‘करण का फोन पृथ्वी के पास क्या कर रहा है?’

जल्द ही आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण जब सेहरा उतारेगा तो प्रीता करण को पृथ्वी की जगह पर देख कर हैरान रह जाएगी। प्रीता के लिए ये शादी धोखे वाली शादी होगी। ऐसे में क्या प्रीता इस शादी को निभाएगी। ये जानने के लिए कुंडली भाग्य के बाकी एपिसोड देखना जरूरी है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)