Sidharth Malhotra Shershaah: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को काफी इन्जॉय कर रहे हैं। आज उनका नाम इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी, लेकिन सफलता ‘शेरशाह’ से मिली थी। उनकी लाइफ में इस फिल्म का अहम रोल माना जाता है। वो खुद भी इस मूवी को अपने जीवन का अहम हिस्सा मानते हैं। इससे उनकी केवल किस्मत ही नहीं चमकी बल्कि पर्सनल लाइफ में भी काफी बड़ा बदलाव आया है।

जी हां, आपने एकदम सही सुना। सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में फिल्म ‘शेरशाह’ का एक अहम रोल है। इस मूवी के बारे में आज हम इसके दो साल पूरे होने पर कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज को आज दो साल हो गए हैं। यही वो फिल्म रही है, जिसने एक्टर को नेम और फेम दोनों ही दिलाया। उनके करियर में चार चांद इसी मूवी से लगे थे। इसके साथ ही उनकी लव लाइफ की शुरुआत भी यहीं से हुई थी। इसकी शूटिंग के दौरान वो और कियारा आडवाणी एक-दूसरे के नजदीक आए थे। शादी से पहले दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद कबूली थी ये बात

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के बाद इस बात को न्यूज 18 के अवॉर्ड शो में कबूला था और बताया कि ‘शेरशाह’ उनके करियर की ऐसी फिल्म रही है, जिससे उन्हें केवल दर्शकों का प्यार ही नहीं मिला बल्कि एक ‘पत्नी’ भी मिली। किसी को एक फिल्म से और क्या चाहिए?

फिल्म के 2 साल पूरे होने पर सिद्धार्थ ने लिखी पोस्ट

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म ‘शेरशाह’ की रिलीज को दो साल पूरे होने पर एक पोस्ट भी लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी एक कलाकार को बहुत कम ही बार ऐसे मौके देती है, जब वो किसी ऐसे किरदार को जी सके जो कि अमर हो चुका है। अरमान में चमकते सूरत की तरह। अब आप इसे इत्तेफाक समझें या मेरी खुशनसीबी। मुझे भी यह खूबसूरत मौका शेरशाह में मिला। कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को जीना मेरी जिदंगी से और ज्यादा जुड़ गया। उनकी बारीकियों, उनकी बेबाकी, उनका देश प्रेम, उनका जुनून, मैं उनके हर हिस्से से जुड़ता गया और इस लंबे सफर के बाद शेरशाह आपके सामने आई।’

एक्टर अपनी बात को खत्म करते हुए अंत में लिखते हैं, ‘2 साल पहले आज ही के दिन शेरशाह को आप सभी ने किसी अपने की तरह गले से लगाया था और जब जब यह तारीख मेरे सामने आती है तो दिल बस एक बात कहता है। ये दिल मांगे मोर।’ कियारा आडवाणी ने इस पोस्ट पर कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर की है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।