2 August 2019, Kundali Bhagya Full Written Episode: जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ दर्शकों को पसंद आ रहा है। कुंडली भाग्य में इन दिनों जबरदस्त मोड़ आया है।  शो के ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि इन दिनों प्रीता और करण की जिंदगी में भूचाल आया है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि राखी को डॉक्टर बताते हैं कि महेश कोमा से कभी बाहर नहीं आएगा। राखी इस खबर को सुनकर शॉक्ड हो जाती है और कहती है कि वह इस सच को परिवार वालों के सामने कभी नहीं आने देगी। हालांकि राखी और डॉक्टर के बीच की बातचीत को करण सुन लेता है। करण को लगता है कि महेश का एक्सीडेंट प्रीता के कारण हुआ है, ऐसे में वह उसपर गुस्सा होने लगता है। वहीं दूसरी ओर सृष्टि के पृथ्वी की शादी को रोकने के प्लान पर पानी फिर जाता है।

हालांकि सृष्टि पृथ्वी से भिड़ जाती है और प्रीता संग शादी न करने की बात कहती है। वहीं दूसरी तरफ करण प्रीता से बदला लेने का फैसला करता है। करण को लगता है कि परिवार की मुसीबतों का कारण प्रीता ही है। करण को लगता है कि प्रीता को खुशियां मिलने का हक नहीं है। वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण चाहेगा कि प्रीता पृथ्वी संग सात फेरे न ले। शादी को रोकने के लिए करण प्रीता के घर पहुंच जाता है और शादी के मंडप पर तोड़फोड़ करता है।

वहीं बिजी प्रीता को पृथ्वी संग शादी करने से रोकती हैं। बिजी प्रीता से कहती है कि उसे सरला से सच पूछना चाहिए। जिसके बाद प्रीता इमोशनल होकर अपनी मां के पास जाती है। सरला प्रीता से कहती है कि वह खुश नहीं है तो शादी को तुरंत तोड़ दे। क्या प्रीता सरला को बताएगी सच? क्या करण प्रीता-पृथ्वी की शादी रोकने में होगा कामयाब? क्या पृथ्वी और शर्लिन का सच आएगा सबके सामने? जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

 (और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)