रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते के अंत में अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। इस बीच फिल्म ‘केदारनाथ’ भी रिलीज हुई। बावजूद इसके 2.0 के कलेक्शन पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। इसी के साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 वर्ल्डवाइड 695 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है। चेन्नई में फिल्म 2.0 जबरदस्त हिट हुई है। इसी के साथ ही रजनी की इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को भी पछाड़ दिया है। बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान ‘दंगल’ को पीछे छोड़ 2.0 इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। अपने 13वें दिन में 2.0 ने दंगल को कलेक्शन के मामले में पीछे  छोड़ दिया है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर दंगल ने 380 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं रजनीकांत की 2.0 ने 400 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।

एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर हिट ‘बाहुबली’ ने 16.85 करोड़ रुपए चेन्नई में कमाए थे। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 2.0 चेन्नई में ही 20 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। तमिलनाडु में फिल्म ने दो हफ्ते के अंदर 163.83 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। सिंगापुर में भी फिल्म काफी मजबूती से थिएटर्स पर खड़ी अपना जलवा बिखेर रही है। शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने 11.18 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अब फिल्म जल्द 700 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है।

बता दें, ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के आंकड़े अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए। तरण ने बताया कि फिल्म 2.0 ने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को हिंदी भाषा में 5 करोड़ 85 लाख रुपए, शनिवार को 9 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई की और रविवार को 12 करोड़ की कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म का भारत में कुल हिंदी कलेक्शन लगभग 166 करोड़ रुपए हो गया है।

फिल्म 2.0 में चिट्टी बने सुपरस्टार रजनीकांत
2.0 Box Office Collection Day 5: रजनीकांत की फिल्म 2.0 का जलवा जारी..
फिल्म 2.0 में रजनीकांत