Robot 2.0 Movie Trailer Teaser: हाल ही में अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म का टीजर सामने आया है। रजनीकांत के फैन्स को फिल्म 2.0 का ये टीजर खूब भा रहा है। इसी के साथ ही दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म का ट्रेलर अभी आना बाकी है। ऐसे में खबर आ रही है कि फिल्म का ट्रेलर लीक कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर रजनीकांत की फिल्म 2.0 का ट्रेलर लीक होने की बात सामने आ रही है। बता दें, रजनीकांत की फिल्म का ट्रेलर रिलीज इसी लिए नहीं किया गया था क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में वीएफएक्स को लेकर अभी काम बचा हुआ है। ऐसे में जब वीएफएक्स का ये काम पूरा हो जाएगा तब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा।

ऐसे में फिल्म के ट्रेलर लीक की खबर सोशल मीडिया पर सामने आ आई। इस बाबत एक वीडियो सामने आया जो कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें फिल्म का ट्रेलर था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है कि ये फिल्म 2.0 का ही ट्रेलर था या फिर कुछ और। लेकिन नोटिस में आने के बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया से तुरंत हटा लिया गया है। बता दें, इस फिल्म को लेकर रजनीकांत के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 2.0 में फिल्म ‘रोबोट’ की कहानी को आगे बढ़ाया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=k8zfmqWlavo

बता दें, ये फिल्म अब तक की सबसे मेहंगी फिल्मों में से एक मानी जा रह हैं। भारी बजट की इस फिल्म का आज टीजर लॉन्च किया गया है। फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन भी हैं। इस फिल्म का रजनीकांत के फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर रजनी के फैन्स को फिल्म का टीजर देखने को मिला है। ऐसे में फैन्स से टीजर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

https://www.jansatta.com/entertainment/