2.0 Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन के भीतर ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। इसके साथ ही 2.0 अक्षय कुमार के करियर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुल 20 करोड़ 25 लाख रुपए, दूसरे दिन 18 करोड़ रुपए, शनिवार को 25 लाख और रविवार को 34 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने वीकेंड में शानदार कमाई की। वीकेंड में ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल होती हैं। हालांकि 2.0 ने वीक डेज में भी अच्छी कमाई की। सोमवार को फिल्म 13 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया। मंगलवार को हिंदी भाषा में 11 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 122 करोड़ 50 लाख रुपए हो गया है।

फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल भाषा में भी अच्छी कमाई कर रही है। भारत के अलावा 2.0 ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड मार्केट में 130 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। जबकि फिल्म की अबतक की कुल कमाई 450 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो गई है। फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपए के आसपास बताया जाता है। फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन भी लीड भूमिका में हैं।

Live Blog

15:30 (IST)05 Dec 2018
शो हाउस फुल

फिल्म 2.0 को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। वीकडेज में भी फिल्म के शोज हाउसफुल चल रहे हैं। फैन्स फिल्म को देखने के बाद अपना रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं।

14:53 (IST)05 Dec 2018
लोग बोले- सेव बर्ल्ड

एक यूजर ने ट्वीट में लिखा- हमें 5जी नेटवर्क नहीं चाहिए। 297 पक्षियों की मौत हाई Frequency के कारण हो गई है। 2.0 हमें सिखाती है कि हमें पक्षियों को बचाना चाहिए हम 4जी से खुश हैं हमें 5 जी नहीं चाहिए।

13:55 (IST)05 Dec 2018
वीएफएक्स और इफेक्ट्स

लोगों का कहना है कि रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के वीएफएक्स और इफेक्ट्स दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा प्रभावशाली हैं।

13:12 (IST)05 Dec 2018
3.0 की मांग

फिल्म 2.0 की जबरदस्त सफलता के बाद अब रजनीकांत और अक्षय कुमार के फैन्स 3.0 के लिए उत्साहित हैं। फैन्स सोशल मीडिया पर मेकर्स से फिल्म की अगली रिलीज लाने की अपील कर रहे हैं।

12:42 (IST)05 Dec 2018
रजनी के फैन्स कर रहे ट्रोल

रजनीकांत के फैन्स शाहरुख खान के फैन्स को फिल्म जीरो के लिए ट्रोल कर रहे हैं। रजनी के फैन्स का कहना है कि फिल्म जीरो सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगी।

12:13 (IST)05 Dec 2018
रजनी के फैन्स भड़के

रजनीकांत के फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि कुछ पक्षपात करने वाले ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म 2.0 अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है।

11:38 (IST)05 Dec 2018
कमाई का अनुमान

2.0 ने हिंदी भाषा में पहले वीक में 140 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे वीक में 75 करोड़ रुपए और तीसरे सप्ताह में 30 करोड़ और चौथे सप्ताह में 45 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। माना जा रहा है कि फिल्म तीसरे वीक में 260 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

11:13 (IST)05 Dec 2018
2.0 ने दी बाहुबली को मात

साउथ इंडियन की तीन फिल्में जो कमाई के मामले में आगे हैं। पहले नंबर पर प्रभास की फिल्म बाहुबली-2 है जिसने 510 करोड़ 36 लाख रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया है। वहीं दूसरे नंबर पर 2.0 है जिसने 6 दिनों में 120 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। तीसरे नंबर पर बाहुबली है जिसने 119 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

10:47 (IST)05 Dec 2018
मंगलवार की कमाई

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने मंगलवार को हिंदी भाषा में 11 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 122 करोड़ 50 लाख रुपए हो गया है।

10:24 (IST)05 Dec 2018
वीक डेज में भी शानदार

2.0 वीक डेज भी सिनेमाघरों में कमाल दिखा रही है। मंगलवार के शोज में करीब 13-15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। खबरों की मानें तो सुबह की तुलना में शाम के शोज अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।

10:00 (IST)05 Dec 2018
सरकार को दी मात

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने एक्टर विजय की फिल्म 'सरकार' के लाइफलाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है। इसके साथ ही तेलुगू और तमिल में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

09:34 (IST)05 Dec 2018
चीन में होगी रिलीज

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 को चाइना के बॉक्स ऑफिस पर भी रिलीज किया जा रहा है। इस बात की जानकारी मेकर्स की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है।