2.0 (Robot 2.0) Box Office Collection Day 5: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म को लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म की कमाई में शानदार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। रिलीज के चौथे दिन के भीतर ही हिंदी भाषा में फिल्म 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने में सफल रही है। फिल्म ने तीसरे और चौथे दिन जबरदस्त कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म 2.0 ने 17 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 24 करोड़ रुपए का हुआ। चौथे दिन फिल्म ने 34 करोड़ रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 95 करोड़ रुपए हो गया था। सोमवार के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म का कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म का रियल टेस्ट शुरू हुआ है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म वीक डेज भी शानदार प्रदर्शन कर पाएगी। सोमवार से गुरूवार फिल्म के लिए वीकडेज महत्वपूर्ण हैं। 543 करोड़ रुपए के बजट से तैयार 2.0 में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा लीड भूमिका में एमी जैक्सन भी हैं। फिल्म को तरण आदर्श ने पांच में से पांच स्टार्स भी दिए थे।

Live Blog

16:20 (IST)04 Dec 2018
लोग निराश भी हुए

एक ओर अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लोग फिल्म से निराश हुए हैं।

15:14 (IST)04 Dec 2018
फिल्म ने किया इंप्रेस

एक फैन ने 2.0 को देखने के बाद ट्वीट में लिखा- मैंने कल 2.0 को देखा, 3 डी में शानदार है। कुछ सीन फिल्म के हॉलीवुड फिल्मों की तरह हैं। 2.0 के आखिरी 30 मिनट शानदार हैं।

14:21 (IST)04 Dec 2018
रजनीकांत सुपरमैन

2.0 को लेकर फैन्स के बीच क्रेज बरकरार है। लोग फिल्म के सीन को जोड़कर फनी पोस्टर बनाकर शेयर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि रजनीकांत सुपरवन है और उनकी किसी से तुलना नहीं जा सकता है।

13:44 (IST)04 Dec 2018
कुल कमाई

रजनीकांत की फिल्म 2.0 की कमाई के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 330 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 120 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 450 करोड़ रुपए हो गया है।

12:54 (IST)04 Dec 2018
नॉर्थ इंडिया में रिस्पांस

अक्षय कुमार की 2.0 नॉर्थ इंडिया में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई जारी है। फिल्म ने केवल हिंदी भाषा में ही 111 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।

12:31 (IST)04 Dec 2018
बच्चों के लिए स्पेशल शो

अक्षय कुमार के फैन्स का कहना है कि 2.0 का रोल उनका फेवरेट है और इस फिल्म में दिए गए मैसेज को लोग समझेंगे। बता दें कि स्कूल के बच्चों के लिए 2.0 का स्पेशल शो दिखाया गया है।

12:08 (IST)04 Dec 2018
अक्षय कुमार की हो रही तारीफ

एक फैन ने ट्वीट में लिखा, अक्षय कुमार एक मात्र ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने 6 नॉन हॉलीडे हिट रिलीज दी हैं। यही कारण है कि वह खिलाड़ी कुमार हैं।

11:22 (IST)04 Dec 2018
बनाया ये रिकॉर्ड

पांच दिनों के भीतर ही 1 मिलियन क्लब में शामिल होने वाली 2.0 तीसरी फिल्म है। अभी भी पहले नंबर पर बाहुबली 2 और दूसरे नंबर पर बाहुबली विराजमान है।

10:58 (IST)04 Dec 2018
100 करोड़ के क्लब में एंट्री

अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने सोमवार को 13 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 107 करोड़ 50 लाख रुपए हो गया है। यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

10:29 (IST)04 Dec 2018
सिंबा वर्सेज 2.0

अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के ट्रेलर को 24 घंटे के भीतर 10 मिलियन लोगों ने देख लिया था। जबकि रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा के ट्रेलर को 20 घंटे के भीतर ही 20 मिलियन व्यूज मिल गए हैं।

10:07 (IST)04 Dec 2018
बच्चों पर छाया थलाइवा का जादू

सोमवार को वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म 2.0 को दर्शक मिले। लोग परिवार समेत फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख्र कर रहे हैं। ज्यादा किड्स वीक डेज में फिल्म देख रहे हैं।

09:36 (IST)04 Dec 2018
फिल्म ने नेपाल में रचा इतिहास

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने नेपाल में इतिहास रचा है। फिल्म ने 4 दिनों के भीतर 8 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। यदि फिल्म ने 20 करोड़ रुपए की नेपाल के बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर ली तो यह अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। यहां तक कि कोई भी हॉलीवुड फिल्म इतना कलेक्शन नहीं कर सकी है।

09:22 (IST)04 Dec 2018
फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पांस

फिल्म 2.0 को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। मुंबई के बॉक्स ऑफिस में फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म के ज्यादातर टिकटों की पहले ही ब्रिकी हो जाती है।