2.0 Box Office Collection Day 15: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स एक-एक कर तोड़ रही है। फिल्म अपनी कमाई से हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बना भी रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को पछाड़ दिया है। साल 2016 में रिलीज हुई दंगल पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों की कहानी पर आधारित थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 387 करोड़ 38 लाख रुपए की कमाई की थी।

आमिर खान की ‘दंगल’ को केवल हिंदी भाषा में ही रिलीज किया गया था। जबकि रजनी और अक्षय की 2.0 को हिंदी और तेलुगु में डब वर्जन के साथ रिलीज किया गया है। फिल्म ने अबतक 390 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 400 करोड़ रुपए की कमाई भी कर लेगी।  जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। बाहुबली- द कन्क्लूजन ने हिंदी में 510 करोड़ 99 लाख रुपए की कमाई कर अभी भी नंबर वन पर विराजमान है। बाहुबली ने भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर 253 करोड़ रूपये का कलेक्शन और वर्ल्ड वाइड 1530 करोड़ रूपये का कारोबार किया था।

वहीं 2.0 ने चेन्नई के बॉक्स ऑफिस पर एक रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने यहां पर जबरदस्त कमाई 14 दिन में 20 करोड़ 11 लाख रुपए करते हुए बाहुबली को पछाड़ दिया है। ‘बाहुबली’ ने 18 करोड़ 85 लाख रुपए की कमाई की थी। दो सप्ताह के पूरे होने के बाद तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर 166 करोड़ 88 लाख रूपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।