2.0 Box Office Collection Day 11: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का दूसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। 2.0 की कमाई में वीकेंड में अच्छी बढ़ोत्तरी हुई है। सिनेमाघरों में 2.0 के अलावा सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ भी मौजूद है। इसके बावजूद भी लोग 2.0 को दर्शक मिल रहे हैं। थलाइवा के फैन्स के बीच 2.0 का क्रेज बरकरार है यही कारण है कि फिल्म ने शनिवार को ही 150 करोड़ के क्लब में हिंदी भाषा में एंट्री मार ली थी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक ट्वीट के मुताबिक, 2.0 ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी है। फिल्म की कमाई में शनिवार को 56.41 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रविवार को भी अच्छी कमाई करने में सफल हो सकती है। फिल्म 2.0 ने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को हिंदी भाषा में 5 करोड़ 85 लाख रुपए, शनिवार को 9 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 154 करोड़ 7 लाख रुपए हो गया है। रविवार को फिल्म ने कितनी कमाई की है, इस बात की जानकारी सामने आने में थोड़ा इंतजार है।
निर्देशक शंकर की फिल्म 2.0 ने रिलीज के चार दिनों के भीतर ही वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म ने तमिलनाडु में अबतक 149 करोड़ 51 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म देश के अलावा विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ‘अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर ये तीसरी फिल्म है जिसने 5 मिलियन डॉलर यानी 35 करोड़ 62 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई की है। इससे पहले पद्मावत और संजू ही ऐसा कारनामा कर सकी हैं।’ ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म 2.0 ने दुनिया भर में 623.19 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का बजट 543 करोड़ रुपये बताया जाता है।