2.0 Box Office Collection Day 1 Prediction: अक्षय कुमार और रजनीकांत के इस मोस्टअवेटेड प्रोजेक्ट के ट्रेलर ने दर्शकों का मन जीत लिया था। यूट्यूब पर फिल्म 2.0 के ट्रेलर को सिर्फ 24 घंटे के अंदर 25 मिलियन व्यूज मिले थे। ऐसे में अब साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि जैसे ट्रेलर ने दर्शकों के बीच धमाल मचाया था, फिल्म थिएटर्स पर भी खूब कमाल करके दिखाएगी।

शंकर के डायरेक्शन में बनी रजनी और अक्षय स्टारर फिल्म 2.0 को बनाने में 3 साल लगे। ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर के अनुसार फिल्म 2.0 जबरदस्त कमाई करन सकती है। इसके चलते ट्रेड पंडितों ने भी भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। टिकट काउंटर पर फिल्म धमाल मचाने वाली है। जौहर के मुताबिक, ‘ट्रेलर ने उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया था। ऑडियंस फिल्म के ट्रेलर से बहुत प्रभाविक हुई थी। इस फिल्म का दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। शंकर जैसे कमाल के डायरेक्टर ने फिल्म बनाई है। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म साउथ में जबरदस्त कमाई करेगी। फिल्म में रजनी अहम किरदार में हैं।’

फिल्म में अक्षय कुमार विलेन की भूमिका में हैं इस पर जौहर ने कहा, ‘एक स्ट्रॉन्ग विलेन हमेशा दर्शकों को अपनी ओर खींचता है। वह फिल्म में उन्हें इनवॉल्व करता है। शुरुआत विलेन के कनेक्ट करने से ही होती है।’

जौहर ने कहा,’ ऐसे में 2.0 में अक्षय का विलेन अवतार दर्शकों को अपनी ओर आसानी से खींच पाने में कामयाब सिद्ध हो सकता है। हिंदी भाषी लोगों के बीच अक्षय की बहुत पॉपुलैरिटी है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के लिए ये मददगार साबित होगी।’

जौहर ने बताया कि फिल्म अपने पहले दिन में हिंदी भाषा में करीब 20-25 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। तमिल-तेलुगू में रजनी की फिल्म 100 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।