Nimki Mukhiya : स्टार भारत के शो निमकी विधायक में नया मोड़ आने वाल है। नाराज महुआ अब क्या घरवापसी करने वाली है? जी हां, आज के एपिसोड में ऐसा होने वाला है, लेकिन सिर्फ भाई को राखी बांधने के लिए। शो में आज दिखाया जाएगा कि निमकी सुबह देर तक अपने घर पर सोई है। तभी चाची उसे जगाने के लिए आएगी और कहेगी कि क्या आज विधानसभा नहीं जाना? ऐसे में निमकी तुरंत उठेगी और तैयार होने जाएगी। साथ ही कहेगी कि पता नहीं आज नींद क्यों नहीं खुली।

तभी बाहर निमकी को हल्ला सुनाई देगा। ऐसे में निमकी जब बाहर जाएगी तो वहां लड़ाई हो रही होगी। निमकी पूछेगी की क्यों लड़ रहे हो भाई…? तो निमकी को को बताया जाएगा कि सब झंडा फहराने के लिए लड़ रहे हैं। ऐसे में निमकी प्रधान बनते हुए कहेगी कि लाइए हम फहराते हैं क्योंकि हम विधायक हैं और पद-प्रतिष्ठित भी हैं।

Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 19th August 2019 Episode: शॉकिंग! जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा कायरव, कार्तिक-नायरा की भी थमीं सांसें

इसके बाद सब शांत हो जाएंगे और निमकी झंडा फहराएगी साथ ही राष्ट्रगान भी गाया जाएगा। अब निमकी विधानसभा की तरफ निकलेगी तो चाची उससे कहेगी कि आज राखी भी है। हालांकि इससे पहले ही निमकी को किसी के हाथ में राखी दिख जाती है तो  वह चाची से कहती है कि हम तो भूल ही गए थे। अब वह अपने भाई को राखी पहनाएगी। तभी चाची कहेगी कि राखी है क्यों  न महुआ को भी बुला लें। ऐसे में निमकी नाराज हो जाएगी। फिर कुछ सोच कर कहेगी – ‘बुला लो तुम्हारी महुआ को।’

इसके बाद चाची महुआ को फोन कर बुलाएगी। जब राखी बांधने के लिए महुआ घर आएगी तो वह कहेगी कि ‘हम विधायक जी के घर के अंदर नहीं आएंगे। बाहर आ जाइए हम बाहर ही राखी बांधेंगे।’ इसके बाद घर के बाहर राखी की रस्में निभाई जाएंगे।

[bc_video video_id=”6072765162001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इस बीच शो में कुछ ऐसा होगा जिससे हो सकता है कि निमकी और महुआ के बीच की गलतफहमियां दूर हो जाएं। तो वहीं ये भी हो सकता है कि एक नया तूफान निमकी की जिंदगी में आने वाला हो। फिलहाल आप पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम के टीवी अपडेट्स।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)