19 July, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview:  शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में गोयंका परिवार सावन मिलनी की तैयारियों में जुटने वाला है। परिवार में दादी की तबियत खराब है, कार्तिक खुश नहीं है। फिर भी परिवार में उत्सव की तैयारी हो रही है। ये तैयारी कोई और नहीं बल्कि गोयंका परिवार की बहू बनने जा रही वेदिका करवा रही है। जी हां, वेदिका की शादी कार्तिक से होने जा रही है।

इस बात से कार्तिक काफी उदास है क्योंकि वह नायरा की जगह किसी को भी नहीं देना चाहता। लेकिन अब गोयंका परिवार चाहता है कि वेदिका उनके घर परिवार में खुशियां बनकर आए। ऐसे में वेदिका दादी से सावन मिलनी मनाने की इजाजत मांगती है। कार्तिक के सामने दादी अपनी होने वाली बहू को इसके लिए इजाजत दे देती है। अब घर की सारी महिलाएं खुश हो जाती हैं। इस उत्सव को गोयंका परिवार बड़े हर्ष के साथ मनाता रहा है।

लेकिन हमेशा नायारा गोयंका परिवार के बीच इसका केंद्र रही है। ऐसे में कार्तिक को नायरा की याद आने लगती है। कार्तिक को जहां भीड़ में नायरा दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ नायरा भी काफी परेशान नजर आएगी।

नायरा का बेटा कायरव अपनी मम्मी से पूछता दिखेगा कि ये ‘सावन मिलनी’ क्या होता है। ऐसे में नायरा उसे बताएगी कि यह उनके यहां खूब मनाया जाता है। कायरव को इस त्योहार का महत्व बताने के लिए नायरा अपने घर में गोवा में ही स्पेशल तैयारियां करती दिखेगी। जब वह कायरव को सरप्राइज देगी तो  वह काफी खुश हो जाएगा और अपने पिता कार्तिक की तरह नाचने लगेगा।
कायरव को ऐसे डांस करता देख नायरा को कार्तिक की याद आ जाएगी और वह छिप कर रोने लगेगी। यह शो काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है। फैंस इस एपिसोड का काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)