19 July Nach Baliye 9: स्टार प्लस के फैंस इस वक्त सेलेब्स डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ के पीछे क्रेजी हो रखे हैं। शो में कौन कौन सेलेब्स होंगे अभी भी इसका पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है। जी हां, बीते शुक्रवार यानी 19 जुलाई को शो नच बलिया का पहला इंट्रो एपिसोड दर्शकों के सामने पेश किया गया। शो के पहले एपिसोड को देखने के लिए फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे।
ऐसे में टीवी के कई सारे पॉपुलर सितारों ने इस शो का दिल खोल कर स्वागत किया। इतना ही नहीं नामी सेलेब्स ने शो का वेलकम करते हुए जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस भी दिए।19 जुलाई के एपिसोड में नच बलिए में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और Naagin 3 फेम मौनी रॉय ने अपने डांस के जलवे दिखाए। तो वहीं शो ‘कहां हम कहां तुम’ के एक्टर्स दीपिका कक्कड़ और करण ने भी इस शो के पहले दिन में कमाल का कपल डांस किया।
‘डांस इंडिया डांस’ फेम डांसर्स शक्ति मोहन और पुनीत ने भी ‘नच बलिए 9’ के मंच पर अपने डांस से धमाल मचाया। तो वहीं दिव्यांका त्रिपाठी ने भी पति विवेक दहिया के साथ गजब का परफॉर्मेंस दिया।
शो के एक प्रोमो में सलमान की बड़ी ही धमाकेदार एंट्री हुई। सलमान खान इस प्रोमो में कहते हैं- वेलकम टु नच बलिए सीजन 9, नच बलिए कुछ दिलों को जोड़ करफिर से करेगा एक। क्योंकि कौन कहता है कि प्यार में नहीं होता है री-टेक।’ सलमान आगे कहते हैं- आपको मसाला चाहिए ना मैं देता हूं मसाला आपको।’