19 August, Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Preview Episode: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त बहुत ही दिलचस्प मोड़ आ चुका है। शो में कार्तिक नायरा बेबस हैं, वह अपने बच्चे कायरव की जान बचाने की कोशिशों में जुटे हैं। कायरव को एक जरूरी इंजेक्शन लगना था लेकिन नर्स से उस इंजेक्शन की बॉटल टूट गई जिसका खामियाजा अब नन्ही सी जान को भुगतना पड़ेगा। जी हां, कायरव के माता पिता उसी दवा को लाने के लिए भागादौड़ करते हैं। दवा मिल भी जाती है। लेकिन सही समय पर न मिलने के चलते अब कायरव की जान को खतरा हो गया है।
डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकलती है तो सभी डॉक्टर को घेर लेते हैं। लेकिन डॉक्टर बताती है कि कायरव अभी खतरे से बाहर नहीं है, उसके लिए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में नायरा को सदमा लग जाता है और वह बेहोश हो कर जमीन पर गिर पड़ती है। कार्तिक भी शॉक रह जाता है और गिरती हुई नायरा को अब वह संभाल नहीं पाता। दोनों टूट जाते हैं और जमीन पर गिर जाते हैं।
https://www.instagram.com/p/B1Q_81ehiw8/
अब आने वाले एपिसोड में हो सकता है कि कायरव की डेथ हो जाए। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो कार्तिक नायरा को कभी माफ नहीं करेगा। क्योंकि कार्तिक ने पिछले एपिसोड में कहा था कि नायरा अगर मेरे बेटे को कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदार तुम होगी। ऐसे में नायरा से क्या कार्तिक हमेशा हमेशा के लिए अगल हो जाएगा? या कायरव सस्पेंस के बाद ठीक हो जाएगा और कार्तिक नायरा एक बार फिर साथ हो जाएगें।
लेकिन अब कहानी में वेदिका भी तो है। वेदिका की शादी कार्तिक से हो चुकी है। वेदिका सिंदूर और मंगलसूत्र पहन कर अस्पताल में कार्तिक को ढूंढते हुए आती है। ऐसे में क्या होगा आगे शो में ये देखना बेहद दिलचस्प है। शो को लेकर अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम।