18 July Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Preview: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में मेकर्स एक जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आए हैं। शो में इन दिनों चल रहे ट्रैक को देखकर लग रहा था कि अब नायरा और कार्तिक का मिलन होने ही वाला है। हालांकि शो के नए मोड़ से लग रहा है कि दोनों की राहें एक बार फिर से हमेशा के लिए जुदा हो जाएंगी। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि दादी को हार्ट अटैक पड़ने पर नायरा बेटे कायरव संग उदयपुर जाने का फैसला लेती है। लेकिन अब कार्तिक की शादी के कारण उसने अपना प्लान कैसिंल कर दिया है।

शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कि नायरा लीजा से कहती है कि जिस तरह से किसी और से शादी कर कार्तिक अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहा है, वह भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहती है। इसके अगले ही सीन में नायरा कार्तिक संग अपनी तस्वीर को मोड़कर एक बॉटल के अंदर डाल देती है और कहती है कि उसने अपनी लाइफ के इस चैप्टर को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। नायरा ने फैसला लिया है कि वह अब इस पड़ाव के बारे में कभी नहीं सोचेगी। वहीं दूसरी ओर कार्तिक को अपने मोबाइल में किसी की तस्वीर को देखकर शॉक्ड लगता है। ऐसा माना जा रहा है कि यह तस्वीर में नायरा हो सकती है, जो जिसे कार्तिक ने कायरव संग गोवा में क्लिक किया था।

यदि कार्तिक के फोन में सच में नायरा की तस्वीर होती है तो ऐसे में आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। वेदिका संग शादी का फैसला भी कार्तिक बदल सकता है। हालांकि नायरा ने फैसला किया है कि वह कभी भी उदयपुर वापस नहीं आएगी। वहीं कार्तिक के सामने जब सामने आएगा कायरव के उसके बेटे होने का सच तो कैसे करेगा रिएक्ट? जानने के लिए दर्शकों को इंतजार है। शो से जुड़ी आगे की अपडेट्स को जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)