17 August, Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, Preview Special Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा को उसका 5 साल पुराना बिछड़ा प्यार तो मिला लेकिन अधूरा। वेदिका से लगभग शादी करने जा रहे कार्तिक को मिल गई है नायरा। लेकिन अब कार्तिक फंस गया है, ऐसे में क्या फैसला लेगा कार्तिक? ये इस शो के फैंस के मन में बड़ा सवाल है। तो वहीं दूसरी तरफ कायरव की सर्जरी का दिन आ गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि कायरव के साथ कुछ भी हो सकता है।

ऐसे में एक तरफ कार्तिक का साथ तो दूसरी तरफ बेटे कायरव का साथ नायरा के हाथ से छूट रहा है। फैंस इस शो में इस फैमली को एक होते देखना चाहते हैं। लेकिन शो में कोई न कोई नया ट्विस्ट सामने आ रहा है। अब शनिवार के महाएपिसोड में दिखाया जाएगा कि डॉक्टर्स जब नायरा को कहेंगे कि कायरव की हालत बहुत खराब है ऐसे में वह कार्तिक के पास भागी भागी जाएगी। इस बीच नायरा को कार्तिक दिखेगा। लेकिन कार्तिक अकेला नहीं होगा। वह किसी से बात कर रहा होगा। देखें वीडियो:-

कार्तिक वेदिका से बात कर रहा होगा। वेदिका को देख कर नायरा सकपका जाएगी। वह अपने आप अपने पैर पीछे खींच लेगी। ऐसे में गौर करने वाली बात ये है कि वेदिका लाल साड़ी पहने गले में मंगलसूत्र लटकाए दिखाई देगी। तो क्या कायरव और वेदिका की शादी हो चुकी है। फैंस इस वीडियो को देख कर यही पूछ रहे हैं।वेदिका और कार्तिक की शादी होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही कार्तिक अस्पताल की तरफ भाग निकलता है।

वेदिका की इस तस्वीर को देख फैंस तरह-तरह के सवाल पूछते हुए बेताबी जाहिर कर रहे हैं कि क्या वेदिका की शादी हो गई है? अगर हां तो किससे? कहीं वो कार्तिक तो नहीं, कार्तिक से अगर वेदिका की शादी हो गई है तो कब?

इस तरह से इस शो को फैंस काफी एक्साइटेड हैं ये जानने के लिए।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)