16 July Kumkum Bhagya, Preview: जी टीवी के शो ‘कुमकुम भाग्य’ में अब नया मोड़ आया है। सगी बहनों के बीच चल रही लव ट्रायंगल की जंग दर्शकों को पसंद आ रही है। शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि रणबीर को पाने के लिए रेहा प्राची को किसी भी कीमत पर हराना चाहती है।
शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि रणबीर से प्राची को दूर रखने के लिए रेहा एक प्लान बनाती है। पार्टी के दौरान रेहा प्राची के बैग में ड्रग्स रखवा देती है। इसके बाद खुद रेहा पुलिस को कॉल कर कहती है कि पार्टी में कोई शख्स ड्रग्स बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने तलाशी में ड्रग्स को प्राची के बैग में पाया। पुलिस प्राची को अपने साथ पुलिस स्टेशन ले जाने लगती है तो अभि उसे रोकता है। पुलिस इंस्पेक्टर अभि को कार्रवाई में बाधा डालने के धमकी देते हुए साथ ले जाने की बात कहता है।
आने वाले ‘कुमकुम भाग्य’ के एपिसोड में आप देखेंगे कि रेहा प्राची को पुलिस के साथ ले जाते हुए देखकर खुश हो जाती है। हालांकि अभि को परेशान देखकर वह दुखी हो जाती है। तभी प्रज्ञा रेहा को कॉल कर पूछती है कि आखिर पार्टी में क्या हुआ है? रेहा प्रज्ञा से पार्टी में न बुलाने के माफी मांगती है। इसके पहले कि प्रज्ञा प्राची से बात कर सके उसका फोन स्विच ऑफ हो जाता है। वहीं सरिता पुलिस स्टेशन पहुंचकर प्रज्ञा को इस बात की जानकारी देने की कोशिश करती है। वहीं पुलिस वाले प्राची को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
प्रज्ञा को किसी तरह से प्राची की गिरफ्तारी की जानकारी होती है तो वह पुलिस स्टेशन पहुंचती है। इस दौराम मीडिया की भीड़ जमा हो जाती है। अभि प्रज्ञा की केवल एक झलक देख पाता है लेकिन भीड़ होने के चलते उसका सामना नहीं हो पाता है। क्या अभि प्राची को कर पाएगा निर्दोष साबित? क्या रेहा का सच आएगा अभि के सामने? क्या इस मामले से दूर हो जाएंगे अभि और प्रज्ञा के रास्ते? जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।
