15 July Kumkum Bhagya Serial Update, Preview: जी टीवी के शो ‘कुमकुम भाग्य’ में इन दिनों ड्रामैटिक मोड़ आया है। शो में जुड़वां बहनों प्राची और रेहा के बीच प्यार रणबीर को लेकर जंग जारी है। रेहा प्राची को किसी भी कीमत पर रणबीर का नहीं होने देना चाहती है। इसीलिए प्राची के खिलाफ अब रेहा नई चाल चल रही है। शो के आने वाले एपिसोड में भी जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स का तड़का लगेगा। दर्शक 15 जुलाई के एपिसोड के लिए उत्साहित हैं क्योंकि अब प्राची के लिए अभि खुद को पुलिस के हवाले कर देगा।
‘कुमकुम भाग्य’ के बीते एपिसोड में आपने देखा कि पार्टी के दौरान रेहा पुलिस को कॉल करती है। रेहा का दावा है कि पार्टी का एक गेस्ट ड्रग्स बेचने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रज्ञा को पता लगता है कि सरिता ने मिस्टर रेहा को उससे मिलवाने के लिए बुलाया है। प्रज्ञा सरिता से कहती है कि उन्हें कॉल करके न आने के लिए कह दीजिए, लेकिन सरिता ऐसा करने से इंकार कर देती है। सरिता प्रज्ञा पर दवाब डालती है कि वह मेहरा से मुलाकात कर ले। वहीं दूसरी ओर पुलिस पार्टी में मेहमानों की तलाशी लेने लगती है। ड्रग्स डीलर अपनी जान बचाने के लिए सहाना के बैग को छोड़कर प्राची के बैग में ड्रग्स डाल देता है।
वहीं आज के एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। शो में दिखाया जाएगा कि अभि पुलिस से कहेगा कि यह ड्रग्स प्राची का नहीं है। पुलिस इंस्पेक्टर कहेंगे कि प्राची किसी ड्रग्स बेचने वाले की तरह नहीं लगती लेकिन उसके बैग में यह ड्रग्स मिला है। अभि पुलिस इंस्पेक्टर को प्राची को अपने साथ ले जाने से इंकार करता है। वहीं दूसरी ओर प्राची अभि का हाथ पकड़कर रोने लगती है। प्राची का हाथ न छोड़ने से परेशान होकर इंस्पेक्टर अभि को प्राची के साथ जेल में डालने की धमकी देता है। क्या अभि प्राची के साथ चला जाएगा जेल? आने वाले एपिसोड के लिए अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।
