15 August, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब कार्तिक और नायरा एक दूसरे के आमने सामने तो आ चुके हैं। लेकिन हॉस्पिटल से अब कायरव गायब हो चुका है। जी हां, शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। कार्तिक और नायरा के मिलन के बाद दोनों अब कायरव के लिए तरसते दिखेंगे, क्योंकि कायरव अपनी मां और पिता को ढूंढता हुआ अस्पताल से निकल चुका होगा।
शो में दिखाया जाएगा कि कार्तिक अपने घरवालों के सामने कबूल करेगा कि कायरव उसका बेटा है। ऐसे में दादी और बाकी सभी लोग चौंक जाएंगे। सब कार्तिक को डांटते हुए कहेंगे कि वह क्या कह रहा है, उसे अंदाजा भी है। कार्तिक पर सब नाराज होंगे और कहेंगे कि कार्तिक अगर तुम्हारा बेटा कायरव है तो उसकी मां कौन है। ऐसे में कार्तिक नायरा को सामने लाता है। नायरा को देख कर सब चौंक जाते हैं। देखें वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/B1IIkQWh7jw/
नायरा को जिंदा देख कर सब हैरान रह जाते हैं, एक पल के लिए सब खुश होते हैं, लेकिन अगले ही पल उन्हें वेदिका की याद आती है। घरवाले नायरा की जगह वेदिका को देने वाले हैं। कार्तिक और वेदिका की शादी को लेकर अब सबके मन में सवाल है। इससे नाराज होकर दादी नायरा के पास जाती है और उसे जोरदार चांटा मार देती है। अब ऐसे में नायरा फूट-फूट कर रो पड़ती है।
नायरा को सभी कोसने लगते हैं कि आखिर वह वापस क्यों आई, और जब वह जिंदा थी तो वापस क्यों नहीं आई थी। अब बहुत देर हो चुकी है। बता दें, नायरा घर छोड़ कर इस वजह से गई थी क्योंकि कार्तिक ने उसके चरित्र पर शक किया था।

