15 अगस्त का दिन सिनेमा लवर्स के लिए बेहद स्पेशल रहा क्योंकि इस दिन 1 या दो नहीं बल्कि 9 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सबसे ज्यादा बज़ तो राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ का है, मगर आज बॉलीवुड के अलावा साउथ और भोजपुरी की फिल्में भी रिलीज हुई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस लॉन्ग वीकेंड पर कौन-कौन सी फिल्मों का लुत्फ आप उठा सकते हैं।
1- स्त्री 2
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ आज 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से ही अच्छे रिव्यूद मिल रहे हैं। 6 साल के लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है इसलिए फैन्स बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। फिल्म की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग भी हुई थी।
2- खेल खेल में
अक्षय कुमार, फरदीन खान, तापसी पन्नू और वाणी कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘खेल खेल में’ भी 15 अगस्त को रिलीज हो गई। यह फिल्म इटैलियन मूवी ‘परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’ का हिंदी रीमेक है।
3- वेदा
जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘वेदा’ भी आज बिग स्क्रीन पर रिलीज हुई है। इस फिल्म की भी तारीफ हो रही है और जॉन के फैन फिल्म देखने थियेटर का रुख कर रहे हैं।
4- थंगलान
साउथ मूवी थंगलान भी आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। चियान विक्रम की फिल्म ‘थंगलान का भी काफी बज़ है। इस फिल्म की कहानी केजीएफ से जुड़ी है। इसलिए यश के फैन भी इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं।
5- डबल ईस्मार्ट
संजय दत्त और राम पोथिनेनी की फिल्म ‘डबल ईस्मार्ट’ भी आज रिलीज हो गई। ये एक एक्शन मूवी है जिसका निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है।
6- डेमोंटे कॉलोनी 2
‘डेमोंटे कॉलोनी 2’ भी आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो गई। यह फिल्म ‘डेमोंटे कॉलोनी’ का सीक्वल है।
7- निरहुआ हिंदुस्तानी 4
आज आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ भी रिलीज हो गई। इस फिल्म के पहले तीन पार्ट सुपरहिट रहे हैं और इस फिल्म से भी एक्टर्स को काफी उम्मीदें हैं।
8- रघु ताता
साउथ की एक और फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई। कीर्ति सुरेश की फिल्म ‘रघु ताता’ में उनका नया अंदाज देखने को मिल रहा है।
9- मिस्टर बच्चन
साउथ की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ भी आज रिलीज हो गई। रवि तेजा की यह फिल्म अजय देवगन की ‘रेड’ का रीमेक है।