कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो हर साल सुर्खियों में रहता है। अमिताभ बच्चन के इस शो को लोग खूब पसंद करते हैं। केबीसी का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इससे जुड़ा एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक महिला से 2000 नोट में चिप से जुड़ा एक सवाल पूछते हैं और महिला के गलत जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं। सोशल मीडिया पर KBC के प्रोमो का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन एक गुड्डी नाम की महिला से सवाल पूछते हैं कि इनसे से किसमें जीपीएस लगा होता है। आप्शन में ‘टाइपराइटर, टीवी, सेटेलाईट और 2000 हजार’ को नोट दिया गया। गुड्डी ने अपने जवाब में 2000 नोट को चुना। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि ‘आपका ये उत्तर गलत है।’ जवाब में महिला कहती है कि ‘ये तो न्यूज में दिखाया गया था।’ महिला कहती है कि ‘आप मजाक कर रहे हैं ना, मेरा उत्तर सही है।’ इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि ‘मैं मजाक नहीं कर रहा, मजाक तो वो था जिसे आपने सच मान लिया।’
महिला द्वारा ये कहे जाने पर कि मैंने इसे न्यूज में देखा था। अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘हो सकता है उनकी गलती हो, लेकिन नुकसान तो आपका हो गया न।’ आखिर में बिग बी दर्शकों को मैसेज देते हुए कहते हैं कि ‘ज्ञान मिले तो बटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो’। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: पत्रकार प्रशांत कुमार ने लिखा कि ‘यहां बच्चन साहब सही खेल गए।’ पत्रकार उमाशंकर सिंह ने लिखा कि ‘2000 नोट में चिप-पत्रकारिता’ पर अमिताभ बच्चन का सीधा हमला, KBC के प्रोमो में कसा ज़बरदस्त तंज।’ कांग्रेस सेवादल महाराष्ट्र की तरफ से लिखा गया कि ‘न्यूज वालों ने देश का मजाक बना दिया। अब जब तक जनता को नुकसान की समझ आएगी , तब तक देर न हो जाए।’ मुन्ना खान ने लिखा कि ‘मजाक तो ये मीडिया वाले पूरे देश के साथ कर रहें हैं। क्या ऐसे फेक न्यूज चलाने पर कार्रवाई का प्रावधान नहीं है जो आये दिन ये मीडिया गंदगी फैलाते रहते हैं?
राजा पाल ने लिखा कि ‘इससे पहले पत्रकार और पत्रकारिता का इतना उपहास कब हुआ था?’ अखिलेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पिछले 8 साल से सभी मुद्दे पर चुप्पी साध लेने वाले बच्चन साहब को भी सच्चाई बोलनी ही पड़ गई। भले चाहे किसी कार्यक्रम के प्रोमोशन में ही क्यों न बोली गई हो। सोचने वाली बात ये है कि अब उन लोगों का रिएक्शन क्या होगा जो आज भी सूचना के माध्यम के रूप में TV की खबरों को ही सही मानते हैं।’
बता दें कि नोटबंदी के बाद जब 2000 की नोट सामने आया था, तब कई न्यूज चैनलों द्वारा ऐसी खबरें चलाई गई थीं कि 2000 के नए नोट में चिप लगी होगी, जो सैटेलाइट से जुड़ी होगी। इससे छुपाकर रखे गए नोटों को खोजने में आसानी होगी। बाद में इस खबर को सरकार ने भ्रामक बताया था। इस खबरों को लेकर कई मीडिया हाउस और पत्रकार सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे।