14 August, Nimki Vidhayak Spoiler Alert: शो निमकी मुखिया में बड़ा बदलाव दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। निमकी मुखिया अब निमकी विधायक बन गई हैं। निमकी का स्टाइल भी चेंज हो गया है। जी हां, ऐसे में इस शो को लेकर फैंस के मन में और भी एक्साइटमेंट पैदा हो रही है कि आने वाले एपिसोड्स में क्या कुछ खास होने वाला है। तो बता दें, कि निमकी विधायक की जिंदगी में अब बड़ा बदलाव आने वाला है क्योंकि उसके अपने अब उससे नाराज होने वाले हैं। साथ ही निमकी जब बिहार विधानसभा पहुंचेंगी तो क्या करेगी? आइए जानते हैं।
स्टार भारत के इस शो में दिखाया जाएगा, जब निमकी अपनी चाची के साथ खाना खा रही होगी तभी एक एक फोन आएगा। विमला चाची के फोन में महुआ का कॉल आता है। फोन को देख निमकी गुस्सा करने लगती है। तभी निमकी कहती है कि मोनू एक ही बारी में फोन उठा और बात को खत्म कर। मोनू महुआ को कहता है कि मैं तुम्हें बाद में फोन करूंगा। महुआ अब नाराज हो जाती है।
अब दूसरी तरफ निमकी अपने काम पर जाने की तैयारी करती है। उसे तभी याद आता है कि उसके पास कोई भी ड्रेस नहीं है। ऐसे में वह टेलर के पास जाकर एक ड्रेस सिलवाती है। अगली सुबह वह वही ड्रेस पहन कर विधानसभा के लिए रवाना होती है। ऐसे में लोग उसे देखते रह जाते हैं। जब निमकी विधावसभा के अंदर घुसती है तो वह काफी गर्व महसूस करती है। तभी वह अपने पिता को भी याद करती है। अब निमकी दीवारों पर कुछ तस्वीरें लटके देखती हैं। ऐसे में वह बगल में खड़े आदमी से सवाल करती है कि ये तस्वीरें किनकी हैं। ऐसे मेंउसे बताया जाता है कि ये तस्वीरें उन महान नेताओं की हैं जिन्होंने बिहार के विकास में योगदान दिया है। ऐसे में निमकी भी कहती है कि एक दिन मेरी तस्वीर भी ऐसे ही दीवार पर लगेगी।
[bc_video video_id=”6072765162001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस पर वह नेता पूछता है कि अरे आखिर ऐसा कौनसा काम करने जा रही हो तुम जो दीवार पर आपकी तस्वीर लगेगी। तभी निमकी कहतीहै कि खूबसूरत लड़कियों को कुछ करने की जरूरत होती है क्या? ऐसे में येदेखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि निमकी आने वाले समय में ऐसा क्या नया काम करने जा रही है।