14 August, Kundali Bhagya: शो कुंडली भाग्य में अंजाने में ही सही, लेकिन हो गई है करण और प्रीता की शादी। अब करण ने तो जानबूझकर प्रीता संग शादी का ये खेल रचा है। लेकिन प्रीता को इस बारे में कोई खबर नहीं है। लेकिन करण के इस खेल से पर्दा उठने वाला है। करण और प्रीता जब सुहागरात में कमरे के अंदर आएंगे तो भी दूल्हा अपने सेहरे को उतारेगा नहीं। प्रीता को शक होगा कि पूरी शादी में दूल्हे ने अपना सेहरा ऊपर नहीं किया अब तो शादी सम्पन्न हो गई है।

प्रीता इस बीच करण से सवाल करेगी, बताते चलें कि प्रीता समझ रही है कि उसकी शादी पृथ्वी से हुई है। वह करण को पृथ्वी समझ कर कई सारी बातें कहेगी। वह पृथ्वी से इस बीच ये भी पूछेगी कि उसने कुछ नहीं किया वह उसपर विश्वास करता है कि नहीं। ऐसे में करण प्रीता का हाथ पकड़ लेता है। प्रीता को कुछ कुछ अहसास होता है लेकिन वह अपने आप को रोक लेती है। करण प्रीता से प्यार भी करता है। लेकिन उसने ये शादी प्रीता से बदला लेने के लिए की है। ऐसे में जब प्रीता उसे पृथ्वी समझ कर अपनी सच्चाई बयां कर रही होती है तो करण की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

बता दें, ये शो इस वक्त काफी रोमांच से भर गया है। शो में पृथ्वी को बंधी बना कर करण कमरे में कैद कर देता है और खुद उसकी जगह में मंडप पर पहुंच जाता है। इस बीच करण प्रीता से शादी कर लेता है। तो वहीं जब राखी आंटी दूल्हा दूल्हन को आर्शीवाद देने पहुंचती हैं तो वह करण के हाथ को पहचान लेती है। लेकिन राखी आंटी खुद दबा कर किसी को इस बात का अहसास नहीं होने देती।

[bc_video video_id=”6072765162001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

अब शो में आगे क्या होगा? प्रीता जब पृथ्वी की जगह करण को देखेगी तो कैसे रिएक्ट करेगी? क्या करण प्रीता को मना पाएगा? क्या प्रीता करण को कभी माफ कर पाएगी? जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम टेलीविजन अपडेट्स।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)