14 August 2019, Kumkum Bhagya Upcoming Twist: शो कुमकुम भाग्य में दर्शक कब से उम्मीद जताए बैठे हैं कि अभि-प्रज्ञा का मिलन कब होगा। ऐसे में एक बार  फिर से ये उम्मीद जगी है। शो में अभि और प्रज्ञा एक दूसरे के करीब आ सकते हैं। सिचुएशन ऐसी आ गई कि प्राची मेहरा परिवार के घर में हो रही पार्टी में आई है। जहां वह रणवीर से लड़ती झगड़ती दिखती है, वहीं वह दिशा को भी देख लेती है। ऐसे में वह फोन करके बताती है कि दिशा ठीक नहीं है। दरअसल, दिशा की परेशानी पूरब है। पूरब दिशा को देख कर भावुक हो जाता है जबकि वह भूल जाता है कि आलिया उसे देख रही होती है।

जब प्राची प्रज्ञा को फोन करती है तो वह भी चौंक जाती है ऐसे में वह यह सब कुछ सरला को बताती है। तो सरला प्रज्ञा से कहती है कि प्रज्ञा को पार्टी में जाना चाहिए। अब ऐसे में एक बार फिर से किस्मत अभि और प्रज्ञा को आमने सामने लाने के लिए बेताब है। ऐसे में क्या प्रज्ञा अभि से मिल पाएगी। क्या प्राची ही अपने माता पिता को मिलवाने का जरिया बनेगी। ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। देखें वीडियो में अभि प्रज्ञा के बारे में कैसे बातें कर रहा है:-

इसी पार्टी में प्राची प्रज्ञा को फोन करती है और तुरंत उसे उसकी सहेली के बारे में जानकारी देती है। देखें वीडियो:-

इससे पहले के एपिसोड में सरिता लगातार प्रज्ञा और अभि को मिलने के लिए कह रही है। ऐसे में वह मिस्टर मेहरा को भी कॉल करती है। लेकिन उस वक्त मिस्टर मेहरा उसकी कॉल का जवाब नहीं देता। उसी बीच अचानक से पार्टी में पूरब और दिशा की मुलाकात हो जाती है। वहीं आलिया की नजर भी इन दोनों पर पड़ जाती है। गुस्से से लाल आलिया दिशा पर दवाब डालती है कि वह उसे शादी की सालगिराह की बधाई दे। ऐसे में दिशा पार्टी से जाने का फैसला करती है। यही सब प्राची देख लेती है और अपनी मां को फोन पर बताती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)