बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों लगातार लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर की ’12वीं फेल’ ने सभी का दिल जीत लिया है। विक्रांत मैसी की करीना कपूर से लेकर कंगना रनौत ने जमकर तारीफ की है। फिल्म ’12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के बाद ओटीटी पर भी दर्शकों का दिल जीत चुकी है।

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित फिल्म में उनका किरदार निभाने के लिए विक्रांत को समीक्षकों से भी खूब सराहना मिली। इसी बीच एक्टर ने बिना किसी का नाम लिए उन स्टार्स पर निशाना साधा है, जो जो हर काम छोड़कर रील बनाने पर फोकस करते हैं। इसके अलावा उन्होंने एक्टर-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और उनके काम करने के तरीके की तारीफ की।

सेट पर रील बनाने वालों पर भड़के विक्रांत मैसी

अनफिल्टर्ड बाय समदीश के लेटेस्ट एपिसोड में विक्रांत ने कहा कि “कुछ कलाकार सेट पर आते हैं और उनकी पहली प्राथमिकता होती है रील बनाना और अपलोड करना। मैं उनका नाम नहीं लूंगा क्योंकि शायद मेरी ये स्टेटमेंट वायरल हो जाए। वह जो ऐसा करता है उसे समझ आ जाएगा कि मैं ऐसा किसके लिए कह रहा हूं और मेरा मकसद बस यही है। इसलिए किसी का नाम नहीं लूंगा। अगर वो समझ जाए तो मेरा पर्पस सॉल्व हो गया। मैं बातें मुंह पर कह देता हूं और मेरे पास अपने काम के अलावा कुछ नहीं है। मुझे अपने काम से प्यार है और एक्टिंग ही एक ऐसी चीज है जो अब मैं कर सकता हूं और यही मेरे लिए सब कुछ है।”

वो रियल लाइफ में घटिया हैं

वहीं जब एक्टर से पूछा गया कि क्या वो रियल लाइफ में एक घटिया इंसान बनकर फिल्मों में एक अच्छे एक्टर बन सकते हैं। इस पर विक्रांत ने कहा कि “कुछ लोग हैं, जो रियल लाइफ में घटिया हैं। हालांकि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा। उन लोगों को पसंद किया जाता है। प्यार किया जाता है। उनकी तरह लोग बनना चाहते हैं। लेकिन सफल होने के लिए यह आपको उन्हें देना होगा।” 

फरहान अख्तर पर क्या बोले एक्टर

वहीं विक्रांत ने फरहान अख्तर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि “मैं असल में उनसे इंस्पायर्ड हूं। उनकी लाइफ में क्या नहीं है? वह जावेद अख्तर के बेटे हैं। दिल धड़कने दो के सेट पर वह एक्टर भी थे, वह प्रोड्यूसर भी थे, फिल्म उनकी बहन जोया अख्तर बना रही थीं लेकिन जब वह शख्स रिहर्सल के लिए आता था तो वह कभी भी स्क्रिप्ट अपने हाथ में नहीं रखता था।”