अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बजट भी नहीं निकाल पाती हैं, लेकिन ओटीटी पर दस्तक देने के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल जाती है। ऐसा ही कुछ एक कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म के साथ भी हुआ है। बॉर्डर 2 की रिलीज से पहले जवानों का जज्बा दिखाने वाली इस फिल्म को ओटीटी पर उतारा गया, और आते ही इसने ओटीटी की टॉप फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर जगह बना ली। आइए इस मूवी की डिटेल्स विस्तार से जानते हैं।

यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसमें 120 बहादुरों की कहानी को दिखाया गया है। 75 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ का बिजनेस किया। 2 घंटे 17 मिनट की इस फिल्म को थोड़े समय बाद फाइनली अब ओटीटी पर रिलीज किया गया है। खास बात है कि ओटीटी पर आते ही इस मूवी ने बड़ा धमाका कर दिखाया है।

ओटीटी पर आते ही बदली फिल्म की किस्मत

अमेजन प्राइम वीडियो पर हाल ही में 120 बहादुर फिल्म को रिलीज किया गया है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। गौर करने की बात है कि फिल्म ने प्राइम पर दस्तक देते ही नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली है। इंडिया में यह फिल्म ट्रेंड कर रही है। ओटीटी लवर्स को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो वीकेंड पर मूवी का लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: The 50: फराह खान के ‘द 50’ में बढ़ा ग्लैमर का तड़का, दिव्या अग्रवाल के बाद मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की एंट्री तय

120 बहादुर की कहानी के बारे में बात करें, तो यह लद्दाख के रेजांग ला पास में सेट रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई को दिखाती है। जहां पर बलिदान और बहादुरी का इतिहास रचा गया था। 120 बहादुर की कहानी को सराहा जा रहा है। ओटीटी लवर्स फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसे अच्छे रिव्यू दे रहे हैं, और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हिट ना होने पर हैरानी जाहिर कर रहे हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी कितने दिनों तक टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाए रखने में सफल हो पाती है।