120 Bahadur Movie Review in Hindi: भारत-चीन के बीच हुए युद्ध की सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म ‘120 बहादुर’ बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। ये कहानी उन 120 बहादुर सैनिकों की है जिन्होंने साल 1962 में मुश्किल हालातों में युद्ध लड़ा था।
फरहान अख्तर की इस कमबैक फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना नजर आती है। मेकर्स की नीयत अच्छी थी मगर फिल्म भावनात्मक गहराई तक पहुंचने में नाकामयाब रही। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिले जुले रिव्यूज मिल रहे हैं।
फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी के रोल में हैं जो सिर्फ 120 सैनिकों के साथ रेजांग ला पोस्ट को संभालते हैं। उस वक्त 3000 चीनी सैनिक इस पोस्ट पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। मगर कम साधनों और कम मैन पॉवर के बावजूद कठिन मौसम में भी भारतीय सैनिक डटे रहें और मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व और सूझ बूझ से चीनी सैनिकों को मार गिराते हैं।
फिल्म में फरहान अख्तर की एक्टिंग अच्छी है मगर डायलॉग डिलीवरी में वो इम्प्रेस नहीं कर पाते हैं। वो मारवाड़ी हैं मगर फरहान अख्तर के बोलचाल से कहीं से भी वो एक्सेंट नहीं आता है। लोकेशन अच्छी है और संगीत भी ठीक ठाक है। एक्शन सीन अच्छे हैं मगर वीएफएक्स की क्वालिटी अच्छी नहीं है।
फिल्म का निर्देशन रजनीश रेजी घोष ने किया है। उन्होंने फिल्म को बॉर्डर जैसा बनाने की कोशिश की है मगर कुछ सीन को छोड़कर ज्यादातर सीन प्रभाव नहीं छोड़ पाते हैं। फिल्म में तमाम कमियां हैं बावजूद इसके ये एक मजबूत फिल्म है और इस फिल्म का क्लाइमैक्स आपको अंदर तक हिलाकर रख देगा।
आइए जानते हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
120 Bahadur Review: पार्ट्स में अच्छी है 120 बहादुर
एक एक्स यूजर ने लिखा है, ''120 बहादुर अच्छी है लेकिन टुकड़ों में काम करती है। कुछ हिस्से बहुत रिफ्रेशिंग हैं जो इसे रिकमेंड करने लायक बनाते हैं जबकि कुछ इतने बोरिंग हैं कि वे लगभग सब्र का इम्तिहान ले लेते हैं।''
120 Bahadur review: फरहान अख्तर की फिल्म को लेकर मिल रहे हैं मिले जुले रिव्यूज
एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा है कि फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा किताबी घिसी-पिटी बातों और सेफ तरीके से कहानी कहने के तरीके की वजह से कमज़ोर पड़ गई है।
120 Bahadur review: फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की हो रही है तारीफ
एक एक्स यूजर ने लिखा है, ''120Bahadur बहुत दमदार है। फिल्म तकनीकी रूप से बेहतरीन है, शानदार सिनेमैटोग्राफी, असरदार बैकग्राउंड म्यूज़िक और प्रभावी फ्रेम्स के साथ। कुछ दृश्य देखने में बेहद शानदार हैं। Farhan Akhtar पूरे समय मजबूत हैं। पूरी टीम को पूरे नंबर मिलते हैं।''
120 Bahadur review: फरहान अख्तर के काम की हो रही तारीफ
एक एक्स यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है 120 Bahadur देशभक्ति और अजेय योद्धाओं की यात्रा का पूरा पैकेज है। Razneesh Ghai का निर्देशन बहुत प्रभावशाली है और जापानी सिनेमैटोग्राफर Tetsuo Nagata की सिनेमैटोग्राफी बहुत सुंदर है। Farhan Akhtar ने सिर्फ मेजर भाटी का रोल नहीं निभाया, बल्कि पूरे दिल से उसे जिया। वाकई, बहुत ही प्रेरणादायक शख्सियत।
120 Bahadur review: Nishit Shaw ने 120 बहादुर को दिए 3.5 स्टार
फिल्म क्रिटिक Nishit Shaw ने फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा है- फिल्म तकनीकी रूप से बेहतरीन है, शानदार सिनेमैटोग्राफी, असरदार बैकग्राउंड म्यूज़िक और प्रभावी फ्रेम्स के साथ कुछ दृश्य देखने में बेहद शानदार हैं। मेकिंग असली लगती है और असली लोकेशंस पर शूट करना बड़ा प्लस है।
