साउथ सुपर स्टार नंदमूरी तारक रामा राव उर्फ जूनियर एनटीआर ने हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई यह बात तो रह कोई जानता है। RRR ने वर्ल्डवाइड कुल 1039.62 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म के बाद से सुपरस्टार की फैन फोलोइंग काफी बढ़ गई है। जूनियर एनटीआर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। अभिनेता ने साल 2011 में लक्ष्मी प्रणती से शादी रचाई थी। इनकी शादी दक्षिण भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी शादी मानी जाती है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

सबसे महंगी शादियों में से एक: जूनियर एनटीआर की शादी सबसे महंगी शादियों में से एक मानी जाती है। बताया जाता है कि, इनकी शादी में लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे, केवल मंडप को सजाने लिए 18 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। यही नहीं, एक्टर की शादी साउथ के रीजनल चैनल पर भी प्रसारित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो,जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी ने अपनी शादी में 1 करोड़ रुपए की साड़ी पहनी थी।

शादी में शामिल हुए 12 हजार फैन: जूनियर एनटीआर एक मात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी शादी में फैंस को भी आमंत्रण दिया था। रिपोर्टस के मुताबिक साउथ सुपरस्टार की शादी में करीब 15 हजार लोग शामिल हुए थे। जिसमें से 12 हजार फैंस थे और बाकी उनके घर वाले, रिश्तेदार देश के वीआईपी लोग। बता दें अभिनेता पूर्व मुख्यमंत्री रामाराव के पोते हैं।

10 साल छोटी लड़की से की शादी: बता दें जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में लक्ष्मी प्रणती से अरेंज मैरिज की थी। दोनों की उम्र में करीब 10 साल का अंतर है। शादी के बाद जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी दो बेटों के माता-पिता बने, जिनका नाम अभय राम और भार्गव राम है।

शादी को लेकर कही थी बड़ी बात: अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, ”मैं आज जो भी हूं, उन्होंने मुझे बदलने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं इस अद्भुत महिला से शादी करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और वह मेरे घर में मेरी मां के बाद मेरी एंकर हैं। मैं घर पर बहुत कंफर्टेबल फील करता हूं और मुझे कभी भी बाहर जाने की जरूरत महसूस नहीं होती।”

अभिनेता का वर्कफ्रंट: जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एनटीआर जल्द ही कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म में नजर आएंगे। जिसके लिए अभिनेता अपना वजन भी कम कर रहे हैं। इसके अलावा प्रशांत नील की भी एक फिल्म में दिखेंगे।