नाना पाटेकर ने अपने अलग-अलग किरदारों से सबका खूब मनोरंजन किया है। वह विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आने वाले हैं और इस वक्त वह जोर-शोर से इसका प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है, हाल ही में उन्होंने ये भी बताया कि एक बार उन्होंने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली को फोन कर फटकार लगाई थी।

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। जो तथ्यों और आंकड़ों पर आधारित है। उन्होंने कहा,’जब आप कहते हैं कि यह एक सच्ची कहानी है, यह वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, तो हम क्रिएटर्स से पूछ सकते हैं क्योंकि वह तथ्यों के साथ खेल नहीं सकते। अगर ये सच्ची कहानी है, तो इसके बारे में सब सच होना चाहिए।”

संजय लीला भंसाली की फिल्म का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,”इसे आप भंसाली की फिल्मों में देख सकते हैं, मैं ‘मल्हारी’ गाने से नाखुश था। मैंने सीधे उन्हें फोन किया और कहा कि ये ‘वाट लावली’ क्या है? मुझे यह पसंद नहीं आया इसलिए मैंने यह बात उससे कही। मुझे इसकी परवाह नहीं है कि लोगों को क्या पसंद आएगा या क्या नहीं। अगर मुझे यह पसंद नहीं आया, तो मैंने उन्हें बताया।” आपको बता दें कि नाना पाटेकर ने 27 साल पहले 1996 में रिलीज हुई उनकी निर्देशित पहली फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ में भंसाली के साथ काम किया है।”

नाना पाटेकर ने कही बड़ी बात

नाना पाटेकर ने बताया कि वह एक साधारण जीवन जीते हैं। वह इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी अपनी जड़ों से जुड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने मौत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि जिंदगी की सच्चाई के बारे में जानते हैं, इसलिअ वह गलतफहमी में नहीं रहते। एक्टर ने कहा,”मुझे मृत्यु पर भरोसा है, मुझे 12 मन लकड़ी लगने वाली है और यहीं मेरी फाइनल प्रॉपर्टी है। इसके साथ मैं दुनिया से चला जाउंगा। मैंने अपनी 12 मन लकड़ियां इकट्ठी कर रखी हैं। वह सूखी हैं और मुझे जलना है।” एक्टर ने कहा कि उन्हें सांसारिक चीजों में दिलचस्पी नहीं है।

आपको बता दें कि फिल्म Welcome का तीसरा पार्ट बन रहा है, लेकिन इस बार उदय भाई यानी नाना पाटेकर इसका हिस्सा नहीं हैं। इसपर नाना पाटेकर ने कहा कि शायद वह अब बूढ़े हो गए हैं इसलिए उन्हें फिल्म में नहीं लेना चाहा।