12 August, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Latest Updates: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस वक्त नए-नए ट्विस्टऔर ट्रन्स देखने को मिल रहे हैं। शो में कार्तिक और नायरा आखिरकार एक दूसरे के करीब पहुंच गए हैं। किस्मत ने उन्हें अंधेरे कमरे में मिलवा दिया है। दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में नायरा भूले भटके अस्पताल के एक ऐसे कमरे में चली जाएगी जहां नाइट्रोजन गैस लीक हो रही होगी। ऐसे में नायरा का दिल घबराने लगेगा और वह बेहोश हो जाएगी।
इस बीच वह जमीन पर गिर जाएगी। तभी बाहर नायरा की सहेली उसे ढूंढती फिरेगी। लेकिन कहीं नायरा का पता न चलने पर वह कार्तिक को कहेगी कि उसकी दोस्त टीना कहीं नहीं मिल रही।दरअसल, अपनी शादी छोड़ कार्तिक बेटे कायरव के पास आ पहुंचा है। ऐसे में वह भी नायरा (टीना) को ढूंढने लगेगा। तभी उसे अहसास होगा कि अंधेरे कमरे में कोई बंद है। इसके बाद वह दरवाजा खोलने की कोशिश करेगा। लेकिन दरवाजा नहीं खुलेगा। फिर वह ऊपर छत टाप कर उस जगह पहुंचेगा जहां नायरा बंद है।
नायरा के चेहरे पर लाल कपड़ा होगा। जैसे ही कार्तिक उसे उठाएगा वह कपड़ा भी ढल जाएगा और नायरा की सूरत उसे दिख जाएगी। इसके बाद कार्तिक शॉक में आ जाएगा।
वह नायरा को देख कर बहुत खुश हो जाएगा और खूब रोएगा। इसके बाद कहानी में नया बदलाव आएगा। क्योंकि कार्तिक को अब उसकी नायरा मिल गई है, लेकिन अब वेदिका का क्या होगा? क्या वेदिका शादी के मंडप में अकेली खड़ी रह जाएगी? कार्तिक अपनी जुबान से फिर जाएगा? शो में य़े देखना काफी रोमांचक होने वाला है।