‘बाहुबली’ को आए 10 साल पूरेहो चुके हैं और इस मौके पर फिल्म के निर्देशक ने फैंस को खुशखबरी दी है। एस.एस राजमौली ने इसके अगले पार्ट का ऐलान किया है। दमदार पोस्टर के साथ उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म के दस साल पूरे हो गए हैं और अब इसका तीसरा पार्ट जल्द आएगा, जिसका नाम ‘बाहुबली द एपिक’ होने वाला है। ये दोनों पार्ट का कंबाइंड वर्जन होने वाला है।

‘बाहुबली: द एपिक’ के पोस्टर के साथ एक्स पर की गई एक पोस्ट में, राजामौली ने लिखा, “‘बाहुबली’। कई यात्राओं की शुरुआत। अनगिनत यादें। अंतहीन प्रेरणा। 10 साल हो गए हैं। बाहुबली द एपिक, एक दो-भाग वाली संयुक्त फिल्म के साथ इस विशेष मील के पत्थर को चिह्नित करते हुए। 31 अक्टूबर, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में।”

नए पार्ट की घोषणा से फैंस काफी खुश हैं। उनकी पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “हे भगवान, इंतजार नहीं कर सकता… निजी तौर पर मुझे ‘बाहुबली 2’ ज्यादा पसंद आई। अमरेंद्र बाहुबली तो प्यार है, लेकिन ‘बाहुबली 1’ निश्चित रूप से महत्वपूर्ण आधार तैयार करती है। कुल मिलाकर, मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि दोनों को मिलाकर 1 कैसे बनाई जाती है।”

रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज की तारीख की घोषणा करने से पहले, प्रोडक्शन हाउस अर्का मीडिया वर्क्स ने पूरी कहानी में कई नए कट्स डालकर दोनों ‘बाहुबली’ फिल्मों को एक में मिलाने का फैसला किया था। ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ बताती है कि कैसे सिवुडु ने अपने प्यार अवंतिका (तमन्ना भाटिया) को महिष्मती की पूर्व रानी देवसेना (अनुष्का शेट्टी) को बचाने में मदद की, जो अब अत्याचारी राजा भल्लालदेव राणा दग्गुबाती की कैद में है। कहानी का अंत ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) में होता है।

फिल्म की सीरीज में सत्यराज, राम्या कृष्णन और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने दुनिया भर में 650 करोड़ रुपये कमाए, जबकि ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने वैश्विक स्तर पर 1788.06 करोड़ रुपये कमाए।

ये सीक्वल अब भी ‘दंगल’ (2016) और ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) के बाद अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में तीसरा स्थान हासिल करने में सक्षम है।