Yeh Rishta Kya Kehlata Hai SPOILER Update: स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों ड्रामैटिक मोड़ आया हुआ है। जहां एक ओर कायरव और कार्तिक का मिलन हो गया है तो वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे के बेहद नजदीक होने के बाद भी कार्तिक और नायरा का मिलना नहीं हो पा रहा है। दर्शक नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) एक बार फिर से एक साथ देखने की इच्छा सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं। इन दिनों शो के ट्रैक को देखकर लगता है कि मेकर्स अब दर्शकों की इस ख्वाहिश को पूरा करने जा रहे हैं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों के ट्रैक में पांच सालों का लीप आया है। जहां कार्तिक और उसके परिवार को लगता है कि नायरा की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर नायरा गोवा में अपने बच्चे कायरव का ध्यान रख रही है। शो में आप पहले ही देख चुके हैं कि कार्तिक और कायरव एक-दूसरे से फोन पर बात करते हैं और गोवा में मिलने का प्लान बनाते हैं। कार्तिक इस सच्चाई से अंजान है कि कायरव उसका ही बेटा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि कार्तिक नायरा के घर आता है, हालांकि हालात ऐसे बनते हैं कि उन दोनों का आमना-सामना नहीं हो पाता। कार्तिक को छिपकर नायरा देख लेती है और पुरानी यादों को याद कर इमोशनल हो जाती है।
अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक की दादी (जो उसके भविष्य की बहुत चिंता करती हैं) को हार्टअटैक आया है। कार्तिक और पूरा परिवार आनन-फानन में दादी को अस्पताल लेकर जाएगा। तभी यह खबर मीडिया में फैल जाएगी और नायरा न्यूज चैनल में देखेगी कि दादी की मरने से पहले आखिरी इच्छा कार्तिक के बेटे को देखने की है। क्या नायरा कायरव को लेकर पहुंचेगी उदयपुर? यह जानने के लिए फैन्स उत्साहित हैं।