10 July Kumkum Bhagya Serial Preview: ‘कुमकुम भाग्य’ के बीते कुछ एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इन दिनों शो का ट्रैक रेहा, प्राची और रणबीर के इर्द-गिर्द घूम रहा है। वहीं अभि और प्रज्ञा भी एक-दूसरे के नजदीक आ रहे हैं। हालांकि दर्शक सगी बहनों और रणबीर के बीच चल रहे लव ट्रायगंल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दर्शक जानना चाहते हैं कि आखिर रणबीर के साथ किसकी बनेगी जोड़ी और किसका टूट जाएगा दिल?
‘कुमकुम भाग्य’ के बीते एपिसोड में आपने देखा कि विक्रम घोषणा करता है कि अब उसका बेटा रणबीर फैमिली बिजनेस देखेगा। यह बात सुनकर अभि थोड़ा इमोशनल हो जाता है। वहीं दूसरी ओर रेहा रणबीर को खींचकर दूसरी ओर ले जाती है और कहती है कि वह उसके साथ ब्रेकअप कर रही है। रणबीर इस बात को सुनकर हैरान हो जाता है क्योंकि उसे रेहा को कभी डेट करने का मौका नहीं मिला। वगीं दूसरी ओर रणबीर प्राची को रोककर उसके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करता है।
रणबीर परेशान होकर प्राची से कहता है कि यदि उसने उसकी लव लाइफ में घुसने की कोशिश की तो वह उसे जबरदस्ती शादी करने के लिए कहेगा। रेहा एक बार फिर से रणबीर और प्राची को साथ देख लेती है और उसका दिल टूटने के साथ ही गुस्सा आता है। शो के आने वाले एपिसोड में भी दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे।
‘कुमकुम भाग्य’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सरिता प्रज्ञा को हमेशा खुश रहने के लिए कहती है। सरिता कहती है कि वह अपना मूड बदलना चाहती है तो वह अपने पति के बारे में ज्यादा न सोचे। वहीं दूसरी ओर अभि पार्टी में भावुक हो जाता है। अभि नोटिस करता है कि मीरा दुखी है। इसके बाद मीरा अपने आंसू पोछती है और अपने चेहरे पर अपना हाथ रख लेती है। अभि मीरा का अचानक से ऐसा बर्ताव देखकर हैरान हो जाता है। क्या मीरा के मन में है अभि के लिए फीलिंग इस बात को वह समझ सकेगा?
