1 August 2019, Kundali Bhagya Full Written Episode: ‘कुंडली भाग्य’ में इस वक्त दिलचस्प मोड़ आया है। जहां एक तरफ करण का प्यार प्रीता हमेशा के लिए उससे जुदा हो रही है तो वहीं उसे और बुरी खबर सुनने को मिली है। दर्शक शो के नए मोड़ से काफी रोमांचित हैं। हालांकि शो के फैन्स करण-प्रीता के बिछड़न को देख नहीं पा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन्स रिएक्शन देते हुए मेकर्स से कह रहे हैं कि वह करण-प्रीता को एक साथ होते हुए देखना चाहते हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो ने दर्शकों के धड़कनें बढ़ा दी हैं।
अपकमिंग एपिसोड में करण के सामने उसके पिता की बीमारी का सच आएगा। वहीं शर्लिन भी प्रीता और पृथ्वी की शादी को रोकने की कोशिश करेगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राखी से डॉक्टर कहते हैं कि महेश शायद अब कभी कोमा से बाहर नहीं आएगा। इस बात को सुनकर राखी शॉक्ड हो जाती है और डॉक्टर से रोते हुए कहती है कि वह महेश की बीमारी के बारे में परिवार वालों को पता नहीं लगने देगी। हालांकि पीछे खड़ा करण डॉक्टर और महेश की बातों को सुन लेता है। कमरे से बाहर आते वक्त करण काफी इमोशनल होता है और वह डॉक्टर की बात सोचकर रोने लगता है।
https://www.instagram.com/p/B0lr80dhu6t/
वह प्रीता-पृथ्वी की शादी के कारण शर्लिन गुस्से से आगबबूला हो रही होती है। गुस्से में शर्लिन फैसला करती है कि वह इन दोनों की शादी को रोक कर रहेगी। आने वाले एपिसोड में देखना खास होगा कि क्या करण क्या करेगा महेशा को कोमा से बाहर लाने के लिए? क्या कभी महेश कोमा से नहीं आएगा बाहर? क्या महेश कभी शर्लिन-पृथ्वी को साबित नहीं कर पाएगा गुनहगार? क्या शर्लिन प्रीता-पृथ्वी की शादी रोकने में होगी कामयाब?

