Alicia-Keys

लॉस एंजिलिस: दूसरी बार मां बन रहीं आर एंड बी की गायिका एलीशिया कीज का कहना है कि मातृत्व ने उन्हें सामाजिक मुद्दों के प्रति ज्यादा संवेदनशील बना दिया है।

‘पीपुल’ पत्रिका की खबर के अनुसार, 33 वर्षीय कीजÞ ने कहा कि अपने पहले बच्चे, 4 वर्षीय इजिप्ट डेउड, को जन्म देने के बाद वह बच्चों में एड्स के उन्मूलन के लिए काम करने वाले अपने संगठन के लिए ज्यादा प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मां बनने से निश्चित तौर पर ‘कीप ए चाइल्ड अलाइव’ के प्रति और दुनियाभर के मुद्दों पर बात करने के मेरे जुनून में इजाफा हुआ है। मेरे पति का कहना है, ‘‘‘तुम्हें जाकर आराम करना चाहिए।’ लेकिन नहीं, मैं बहुत ज्यादा प्रेरित हूं।’’