मुंबई: ‘बिग बॉस 8’ से बाहर होने वालों में टीवी अभिनेत्री सोनी सिंह का भी नाम जुड़ गया है । वह शो से बाहर होने वाली चौथी प्रतिभागी हैं ।
सोनी ने विभिन्न ‘डेपी सोप’ में ‘वैम्प’ की भूमिका निभाकर नाम कमाया है ।
‘बिग बॉस 8’ से बाहर होने के बाद सोनी ने पीटीआई…भाषा से कहा, ‘‘मैं अभी भी इस बात को मान नहीं पा रही हूं कि शो से अलग हो गयी हूं । इसे मानने में वक्त लगेगा । जब मेरा नाम पुकारा गया तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ । मुझे लगा था कि मैं अंतिम वक्त तक घर में बनी रहूंगी और मेरा खेल अच्छा था ।’’
‘बिग बॉस 8’ की मेजबानी अभिनेता सलमान खान करते हैं । यह शो प्रतिदिन कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है ।