मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता एस्टन कचर ने महिला सुरक्षा को लेकर बनायी गयी आलिया भट्ट की एक लघु फिल्म की सराहना की है।
सोशल मीडिया पर धूम मचा रही ‘गोइंग होम’ नामक इस लघु फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। बहल ‘क्वीन’ फिल्म के निर्देशक रहे हैं।
फिल्म में आलिया ने एक ऐसी युवती की भूमिका अदा की है, जिसकी कार खराब हो जाती है और देर रात अभद्र से दिखने वाले पुरूषों के एक समूह से उसकी मुलाकात होती है। लेकिन बिना किसी झिझक के वह उनसे संपर्क करती है और उनसे घर तक छोड़ देने का आग्रह करती हैं।
लघु फिल्म के लिंक के साथ 36 वर्षीय कचर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है ‘वाह, वाह।’
कचर की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद आलिया खुद पर काबू नहीं रख सकी और उन्होेंने ‘‘टू एंड ए आफ मैन ’’ की स्टार कचर के फेसबुक पेज की एक तस्वीर टिवट्र पर साझा की है।