Lok Sabha Elections 2024: 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। पिछला लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2019 में हुआ था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने केंद्र में सरकार बनाई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बने रहे। अब 18वीं लोकसभा के सदस्यों का चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव आयोग आम चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिरकार 2024 के चुनाव कब होंगे। हालांकि, निर्वाचन आयोग की तरफ से अभी चुनाव की तारीखों का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन बीते चुनाव के आधार पर हम संभावित समय सीमा का आकलन कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव की तारीख कैसे होती है तय

लोकसभा, विधानसभा, राज्यसभा के चुनावों का आयोजन करवाने का काम भारतीय चुनाव आयोग को ही दिया गया है। चुनाव आयोग का कर्तव्य है कि वह तय समय सीमा में चुनाव पूरा करवाए। लोकसभा चुनाव की तारीख तय करने में भी आयोग की ही भूमिका काफी प्रमुख मानी जाती है। हर एक लोकसभा का कार्यकाल पांच साल का होता है और उसकी समय सीमा खत्म होने से पहले ही चुनाव पूरे हो जाने चाहिए।

चुनाव आयोग तारीखों को तय करने में भी काफी चीजों को ध्यान में रखता है। इसमें वह यह देखता है कि डेट ऐसी होनी चाहिए कि उस दिन मौसम की स्थिति अनुकूल हो। ज्यादा गर्मी या ज्यादा बारिश की संभावना को भी ध्यान में रखा जाता है। साथ ही, ऐसी तारीखों को चुना जाता है कि जिससे किसी भी राजनीतिक दल को फायदा ना पहुंचे और चुनाव निष्पक्ष रूप से पूरे हो सकें। इन सभी के अलावा आयोग यह भी देखता है कि कोई भी धार्मिक त्योहार, नेशनल हॉलीडेज, पेपर की डेट तो नहीं पड़ रही है और सुरक्षाबलों की मौजूदगी पर खास ध्यान दिया जाता है।

चुनाव आयोग कब करता है तारीखों का ऐलान

पिछले दो लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान और मतदान के बीच करीब 40 से 50 दिन का अंतर रखा था। साल 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में कराए गए थे, लेकिन चुनाव आयोग ने मार्च की शुरुआत में ही तारीखों की घोषणा कर दी थी। आयोग ने 2014 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा भी 5 मार्च को कर दी थी। इस दौरान 9 चरणों में चुनाव कराए गए थे। पिछले दो लोकसभा चुनावों के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल 2024 में भी मार्च के पहले हफ्ते में ही चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है।

कब होंगे आम चुनाव 2024

अभी तक लोकसभा चुनाव की तारीखों की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन बीते दो लोकसभा चुनाव की बात करें तो अप्रैल से ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और मई के आखिर तक चुनाव खत्म हो जाते हैं। साल 2014 में 7 अप्रैल से चुनाव कराए गए थे। वहीं, साल 2019 में 11 अप्रैल से चुनाव शुरू हुए थे। इस बार माना जा रहा है कि साल 2024 के आम चुनाव में लोकसभा के सदस्यों को चुनने के लिए अप्रैल से मई माह तक ही चुनाव की प्रक्रिया चल सकती है। अप्रैल और मई का महीना मौसम के हिसाब से ठीक ही माना जाता है। इस बार माना जा रहा है कि चुनावों को पांच से सात चरणों में ही पूरा करवा लिया जाएगा।

आचार संहिता कब होगी लागू

लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से ही निर्वाचन आयोग की तरफ से पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दी जाती है। इस बार भी ऐसा माना जा रहा है कि मार्च के पहले हफ्ते में ही आचार संहिता लागू की जा सकती है। आचार संहिता लगने के बाद कोई भी नया बिल सदन में पेश नहीं किया जा सकता है। केंद्र सरकार किसी भी नई योजना को लागू नहीं कर सकती है। राजनीतिक पार्टियां या प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार के लिए सरकारी संसाधनों का उपयोग नहीं कर सकते हैं। राजनीतिक पार्टियां वोटर्स के लिए मतदान केंद्र पर आने-जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं।

चुनाव आयोग कब करेगा नतीजों की घोषणा

अधिकतर ऐसा देखने को मिलता है कि आखिरी चरण के चुनाव समाप्त होने के तीन से चार दिन बाद ही चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाते हैं। साल 2019 में चुनावी नतीजों की बात करें तो 23 मई को यह जारी कर दिए गए थे। वहीं, 2014 में 16 मई को नतीजे घोषित किए गए थे। इसी आधार पर अब माना जा रहा है कि 13 से 23 मई के बीच में चुनावी नतीजों का ऐलान किया जा सकता है। मई में 543 सदस्यों वाली लोकसभा की स्थिति साफ हो पाएगी।