बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पश्चिम बंगाल में भी 20 सीटों पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्रियों को मौका मिला है, नए चेहरों पर भरोसा जताया गया है और फिल्मी सितारों को भी आगे किया गया है। बीजेपी की लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जो सीएम ममता बनर्जी की चिंताएं बढ़ा सकते हैं।

बीजेपी ने इस बार आसनसोल ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को उतारा है। इस सीट से वर्तमान में टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। इसी तरह पार्टी ने कांति से शुभेंदू अधिकारी के भाई सोमेंदू अधिकारी को टिकट दिया है। इसी तरह कूचबिहार से निसिथ प्रमाणिक को इस बार उतारा गया है। अलिपुरुद्वार से पार्टी ने मनोज तिग्गा को मौका देकर बड़ा सियासी दांव चलने का काम किया है। इसी कड़ी में बोंगांव से शांतनु ठाकुर को भी इस बार बीजेपी ने मौका दिया है।

अब समझने वाली बात ये है कि बीजेपी बंगाल में सीएए लागू करने की बात कर रही है और शांतनु ठाकुर मतुआ समुदाय से ही आते हैं, ऐसे में उनके जरिए कम से कम पांच से छह सीटें निकालने की कोशिश बीजेपी करने वाली है। पवन सिंह की बात करें तो आसनसोल से उन्हें मौका देकर बीजेपी ओल्ड बनाम न्यू स्टार की लड़ाई सेट करना चाहती है। पार्टी के इंटर्नल सर्वे से भी यही निकलकर आया था कि आसनसोल से अगर किसी स्टार को उतारा जाएगा तो फायदा मिलेगा।

बंगाल के पिछले लोकसभा चुनावी नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने बड़ा खेल करते हुए 18 सीटें जीत ली थीं, वहीं ममता की पार्टी को 22 सीटों से संतोष करना पड़ा था। इस बार एक तरफ बीजेपी अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश में है, तो वहीं ममता भी टीएमसी को और ज्यादा मजबूत बनाने में लगी हुई हैं।