Uttarakhand Election: उत्तराखंड में कांग्रेस ने सीएम फेस लेकर अभी तक किसी के भी नाम की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस आलाकमान सामूहिक नेतृत्व पर ही जोर दे रहा है। हालांकि सीएम फेस को लेकर राज्य में चुनाव प्रचार अभियान के प्रमुख हरीश रावत ने एक इंटरव्यू में कहा है कि लड़ाई जब हमारे नेतृत्व में लड़ी जा रही है तो आप चुनाव में मेरा ही चेहरा मानिए। नेताओं की कांग्रेस में वापसी पर रावत ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए अच्छा संकेत है।

न्यूज 24 पर जारी इस इंटरव्यू में जब एंकर संदीप चौधरी ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से सीएम फेस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सबके लिए कुछ ना कुछ रोल तलाश जाएगा। पार्टी ने अनुभव के आधार पर मुझे भेजा है तो वो अपना काम कर रहे हैं। आगे क्या करना है वो पार्टी नेतृत्व तय करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय स्वीकार होगा।

चुनाव के समय नाराजगी को लेकर रावत ने कहा कि कुछ मुद्दे थे, जो अब सुलझ गए हैं। उन्होंने कहा- “मुझे खुशी है कि कांग्रेस ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी है, जिसने मेरी बात को समझा और जो भी सुधारात्मक कदम थे वो उठाए गए”।

कांग्रेस में हरक सिंह रावत की वापसी पर जब एंकर ने हरीश रावत से सवाल किए तो पहले तो वो हंसने लगे, फिर कहा कि उन्होंने माफी मांग ली है, वो पुराने सहयोगी हैं। हरीश रावत ने कहा- “देखिए पार्टी का निर्णय है, अब वो हमारे सहयोगी हैं, जिन घटनाक्रम की वजह से ये सब हुआ था, उसपर खेद भी प्रकट किया है, वो चीजों को सुधारना चाहते हैं, तो उन्हें पार्टी ने मौका देकर के कुछ गलत नहीं किया है।”

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह की स्थिति मुझसे काफी बेहतर थी, लेकिन जो चुनावी आवश्यकता थी, उसके हिसाब से वो चलने के लिए तैयार नहीं थे। जो वादे थे, वो पूरा नहीं कर रहे थे। हमने सुधारने की कोशिश भी की थी, लेकिन पता नहीं किसके इशारे पर उन्होंने नहीं किया।