उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए किए गए एग्जिट पोल्‍स के अभी तक आए रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। टाइम्‍स नाऊ-वीएमआर ने बीजेपी को बीजेपी को 190-210 सीटें मिलने की संभावना जताई है। वहीं सीएनएन-न्‍यूज 18-एमआरसी के अनुसार, यूपी में बीजेपी गठबंधन को 185 सीटें मिलेंगी। समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को टाइम्‍स नाऊ ने 110-130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। वहीं सीएनएन-न्‍यूज 18-एमआरसी  ने सपा-कांग्रेस को 120 सीटे मिलने की भविष्‍यवाणी की है। एबीपी न्‍यूज के मुताबिक यूपी में किसी को बहुमत नहीं मिलेगा, हालांकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी रहेगी। यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 202 सीटों का आंकड़ा चाहिए। सात चरणों तक चली मतदान प्रक्रिया में 403 सीटों पर वोट डाले गए। देश का सबसे बड़ा राज्‍य (आबादी के लिहाज से) होने के नाते सबकी निगाहें इसके नतीजों पर होंगी।

UP Chunav Exit Poll 2017 Updates:

8.22 PM: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, सातवें चरण में सपा-कांग्रेस को 1, बीजेपी को 34, बीएसपी को 2 सीटें व अन्‍य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।

8.18 PM: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, छठे चरण में सपा-कांग्रेस को 8, बीजेपी को 34, बीएसपी को 5 सीटें मिलने का अनुमान है।

8.15 PM: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, पांचवें चरण में सपा-कांग्रेस को 12, बीजेपी को 26, बीएसपी को 1 सीटें मिलने का अनुमान है।

8.10 PM: इंडिया टीवी-सी वोटर्स ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को 135-147, बीजेपी को 155-167, बसपा को 81-93 और अन्‍य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

7:56 PM: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, चौथे चरण में सपा-कांग्रेस को 5, बीजेपी को 37, बीएसपी को 4 सीटें मिलने का अनुमान है।

7:54 PM: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, तीसरे चरण में सपा-कांग्रेस को 15, बीजेपी को 39, बीएसपी को 8 सीटें मिलने का अनुमान है।

7:50 PM: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, दूसरे चरण में सपा-कांग्रेस को 30, बीजेपी को 21, बीएसपी को 3 सीटें मिलने का अनुमान है।

7:45 PM: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, पहले चरण में सपा-कांग्रेस को सिर्फ 7, बीजेपी को 50, बीएसपी को 7, अन्‍य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।

6.35 PM: एबीपी न्यूज के मुताबिक, यूपी की कुल 402 सीटों में से बीजेपी को 164-176 सीटें, सपा को 156-169 सीटें, बसपा को 60-72 सीटें और अन्‍य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है।

6.32 PM: एबीपी न्‍यूज-लोकनीति के मुताबिक, सातवें फेज की 40 सीटों पर एसपी- 29%, बीजेपी-33 % और बीएसपी को 26% वोट शेयर मिल सकते हैं। सातवें चरण की 40 सीटों में से एसपी को 9-15  सीटें, बीजेपी को 15-21 और बीएसपी को 6-8 सीटें मिल सकती हैं।

6.22 PM: एबीपी न्‍यूज-लोकनीति के मुताबिक, छठे फेज की 49 सीटों पर एसपी- 31%, बीजेपी-32 % और बीएसपी को 26% वोट शेयर मिल सकते हैं। छठे चरण की 49 सीटों में से एसपी को 14-20  सीटें, बीजेपी को 18-34 और बीएसपी को 8-12 सीटें मिल सकती हैं।

6.20 PM: पांचवे चरण की 52 सीटों पर  एसपी- 34%, बीजेपी-31 % और बीएसपी को 25% वोट शेयर मिल सकते हैं। पांचवे चरण की 52 सीटों में से एसपी को 21-27 सीटें,बीजेपी को 14-20 और बीएसपी को 8-12 सीटें मिल सकती हैं।

6.18 PM: यूपी के एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता संजय झा ने कहा, ‘शुरू-शुरू के दौर में नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे, पश्चिम यूपी में एग्जिट पोल के आंकड़ों पर आश्चर्य।’

6.15 PM: एबीपी न्‍यूज-लोकनीति के मुताबिक, चार फेज मिलाकर बीजेपी को 102-126 सीटें, एसपी को 98-122 और बीएसपी को 30-46 सीटें मिल सकती हैं। चार फेज को मिला कर बीजेपी सबसे आगे।

6.07 PM: एबीपी न्‍यूज-लोकनीति के अनुसार, यूपी चुनाव के चौथे फेज की 53 सीटों पर  एसपी- 33%, बीजेपी- 36% और बीएसपी को 20% वोट शेयर मिल सकते हैं। चौथे फेज की 53 सीटों में से एसपी 16-22, बीजेपी 27-33 और बीएसपी 2-6 सीटें पा सकती है।

6.00 PM: एबीपी न्‍यूज-लोकनीति के अनुसार, तीनों फेज की 209 सीटों में से एसपी 100 सीटें पा सकती है वहीं बीजेपी 93 सीटें अपनी झोली में डाल सकती है।

5.49 PM: एबीपी न्‍यूज-लोकनीति के अनुसार, तीसरे फेज की 69 सीटों में सपा- 34% ,बीजेपी- 33% और बीएसपी- 23% वोट शेयर पा सकती है। तीसरे फेज की 69 सीटों में से सपा को 25-31, बीजेपी 27-33 और बीएसपी 9-13 सीटें मिल सकती हैं।

5.42 PM: सीएनएन-न्‍यूज 18-एमआरसी के अनुसार, यूपी में बीजेपी गठबंधन को 185 सीटें, सपा-कांग्रेस को 120 सीटें, बसपा को 90 सीटें और अन्‍य को 8 सीटें मिलेंगी।

5.40 PM: एबीपी न्‍यूज-लोकनीति के अनुसार, दूसरे फेज की 67 सीटों पर एसपी- 38%, बीएसपी-24% और  बीजेपी को 29% वोट शेयर मिलने का अनुमान।

5.38 PM: टाइम्‍स नाऊ-वीएमआर के अनुसार, यूपी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। इसके मुताबिक, बीजेपी को 190-210 सीटें मिल सकती हैं। सपा-कांग्रेस को 110-130 सीटें, बसपा को 57-74 सीटें व अन्‍य को 8 सीटें मिलने का अनुमान है।

5.32 PM:  एबीपी न्‍यूज-लोकनीति के एग्जिट पोल्‍स में पहले चरण में बीजेपी को आगे दिखाया गया है। पहले फेज की 73 सीटों पर बीजेपी को 32%, सपा+ 28%, बीएसपी-26% वोट मिलने का अनुमान है। बीजेपी को 33-39 सीटें, एसपी को 20-26 सीटें, बीएसपी को 12-16 सीट मिलने का अनुमान है।

5.31 PM: यूपी चुनाव के पहले चरण में 73 सीटों पर 64.22 प्रतिशत, दूसरे में 67 सीटों पर 65.29 प्रतिशत, तीसरे में 69 सीटों पर 62 प्रतिशत, चौथे में 53 सीटों पर 60.37 प्रतिशत, पांचवें में 51 सीटों पर 57.41 प्रतिशत, छठे में 49 सीटों पर 57.03 प्रतिशत और सातवें तथा अंतिम चरण में 40 सीटों पर 60.03 फीसदी वोटिंग हुई थी।

5.30 PM: 2012 के चुनावों में समाजवादी पार्टी को 224, बसपा को 80, बीजेपी को 47 और कांग्रेस को 28 सीटें हासिल हुई थीं।