प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (8 फरवरी) को अखिलेश यादव सरकार पर हमला तेज करते हुए आरोप लगाया कि वह अपराध और भ्रष्टाचार को ‘संरक्षण’ तथा ‘बढ़ावा’ दे रही है और जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव 14 साल पुराना ‘विकास का वनवास’ खत्म कर देंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार बंद होने से एक दिन पहले आज (बुधवार, 8 फरवरी) यहां ‘परिवर्तन संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अखिलेश ने उनसे ज्यादा आशा रखने वालों को निराश किया है और पिछले पांच सालों में राज्य का ‘विनाश’ कर दिया है। उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी एक ‘डूबती नैया’ पर सवार हो गयी है।

रामायण के प्रसंग का उदाहरण लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह चुनाव नयी सरकार चुनने के लिए हो रहा है या नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए? यह चुनाव उत्तर प्रदेश में विकास के 14 वर्षों का वनवास खत्म करने वाला है और उसके स्थान पर विकास तथा समृद्धि आने वाली है।’ अपने करीब 45 मिनट के संबोधन में प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मोदी ने कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न पहलूओं को लेकर अखिलेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा की गयी ‘गलतियों को सुधारने’ का भी वादा किया। उन्होंने कहा, ‘जब अखिलेश आए, हमें लगा कि वह युवा और शिक्षित हैं और कुछ अच्छा करने का प्रयास करेंगे। पर निराश कर दिया, पांच सालों के अंदर उत्तर प्रदेश का विनाश कर दिया।’

उन्होंने कहा, ‘वे मुझपर हमला करते रहते हैं, आरोप लगाते हैं कि मैंने वादे पूरे नहीं किए। मैं आपको बताता हूं, मैं 2019 में जनता को जवाब दूंगा, लेकिन अखिलेश सरकार को जनता को जवाब देना चाहिए क्योंकि वह पिछले पांच वर्षों से राज कर रही है।’ मोदी ने कहा, ‘यदि आप उत्तर प्रदेश में जवाब नहीं देंगे, तो उसे उत्तम प्रदेश कौन बनाएगा।’ नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में सपा सरकार पर ‘अपराध को संरक्षण देने’ और ‘गुंडों’ को बढ़ावा देने तथा प्रदेश में भ्रष्टाचार की ओर से ‘आंखें मूंद लेने’ का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘आज, राज्य में महिलाएं रात में घर से बाहर निकलते हुए डरती हैं। छोटी बच्चियां स्कूल जाने से डरती हैं।’

उन्होंने कहा, ‘राज्य में सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने इन बुराई को संरक्षण दिया है। वह अपराधियों को संरक्षण दे रही है। कानून-व्यवस्था नाकाम हो गयी है क्योंकि सत्तारूढ़ दल से संरक्षण प्राप्त शक्तिशाली लोग अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस को नियंत्रित कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘नौकरियों में भ्रष्टाचार है, गरीब किसानों और मध्यम वर्ग के लोगों की जमीनें छीन ली गयी हैं। आर्म्स कानून के तहत 40,000 मामले दर्ज हैं।’ मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश में यदि भाजपा सरकार बनाती है, तो, ‘मैं आपसे वादा करता हूं कि हम एक विशेष कार्य बल का गठन करेंगे जो सुनिश्चित करेगा कि गरीब किसानों और मध्यम वर्ग के लोगों की छीनी गयी जमीनें वापस मिलें।’

उन्होंने कहा, ‘हम जीडीए में अनियमितताओं की पड़ताल के लिए कैग ऑडिट की भी मांग करते रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार इसपर राजी नहीं हुई। एक बार हम उत्तर प्रदेश में सरकार बना लें, हम सुनिश्चित करेंगे कि जीडीए और अन्य विकास प्राधिकरणों का ऑडिट हो।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘यदि आप में साहस और शुभेच्छा हो, तो आप उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधार सकते हैं। यही सरकार थी, यही कर्मचारी थे, यही अधिकारी थे और यही पुलिस कर्मी थे, जब कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और भाजपा के अन्य मुख्यमंत्रियों ने सुनिश्चित किया कि सभी अपराधी जेल में रहें।’ उन्होंने कहा कि चुनाव पार्टियों के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि यह ‘विकास’ का ‘विनाश’ के विरुद्ध युद्ध है।

प्रधानमंत्री ने प्रदेश की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र की कई योजनाओं का उत्तर प्रदेश में ‘समुचित क्रियान्वयन नहीं हुआ है।’ मोदी ने कहा, ‘हम योजना लेकर आए जिसके तहत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति में साक्षात्कार की आवश्यकता नहीं थी। सिर्फ कम्प्यूटर आपको बताएगा कि कौन चुना जाएगा और यह सब मेरिट के आधार पर होगा। हमने सभी राज्यों से यह योजना लागू करने को कहा था, लेकिन उत्तर प्रदेश ने इसे फाइलों में बंद कर दिया।’ उन्होंने कहा कि नयी नीति के तहत इस वर्ष और उसके बाद भविष्य में केन्द्र सरकार की ग्रुप डी, सी और बी के गैर-राजपत्रित पदों के लिए साक्षात्कार की जरूरत नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘नियुक्ति प्रक्रिया में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए यह योजना लायी गयी। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ आंख बंद किए बैठी है। ऐसे में अगर आप भ्रष्टाचार को मिटाना चाहते हैं तो आपको इस भ्रष्ट सरकार (सपा) को भी हटाना होगा।’ प्रधानमंत्री फसल बीमा पर बात करते हुए मोदी ने आरोप लगाया, ‘इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश ने सबसे कम महज 14 प्रतिशत दिया है जबकि कुछ अन्य राज्यों ने 50 प्रतिशत तक योगदान किया है।’ उन्होंने कहा, ‘यदि हमारी सरकार बनी, तो हम इस दिशा में किसानों के कल्याण का काम करेंगे… उत्तर प्रदेश गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक है, उसके बावजूद राज्य सरकार महज तीन प्रतिशत खरीदती है, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा 60 प्रतिशत तक खरीदता है।’

मोदी ने दावा किया, ‘ऐसा इसलिए है क्योंकि सपा सरकार किसानों के साथ न्याय नहीं करना चाहती है, चूंकि यह पूरी तरह राज्य के विनाश पर उतारू है, यह पक्षपात तथा जातिवाद को बढ़ावा दे रही है और सिर्फ वोट-बैंक की राजनीति में दिलचस्पी ले रही है।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से मायावती पर हमला बोतले हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो के ‘पसंदीदा’ सरकारी अधिकारी अब ‘जेल में बैठे हैं।’ मोदी एक विशेष हेलीकॉप्टर से दोपहर दो बजे रैली स्थल पर पहुंचे। यहां जुटी भारी भीड़ ने तालियों और उनके नाम का नारा लगाकर स्वागत किया। वह अपने संबोधन के तुरंत बाद लौट गए।

प्रधानमंत्री से पहले रैली को केन्द्रीय मंत्रियों महेश शर्मा और जनरल (अवकाश प्राप्त) वीके सिंह ने संबोधित किया और प्रदेश की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। राज्य में 11 फरवरी से आठ मार्च तक सात चरणों में मतदान होना है। मतगणना 11 मार्च को होगी। गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें हैं… लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और धौलना। गौरतलब है कि वीके सिंह गाजियाबाद से सांसद हैं। उत्तर प्रदेश में मुख्य मुकाबला सपा-कांग्रेस गठबंधन, भाजपा और बसपा के बीच होता दिख रहा है। सपा और कांग्रेस गठबंधन में सीटों के बंटवारे के तहत सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं।

Live Updates