उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने 101 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। बसपा ने राज्य की 403 में से 401 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। सोनभद्र जिले की 2 सीटों पर आरक्षण के फैसले के बाद बसपा प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा। बसपा यूपी के समर में अपने सभी प्रत्याशी घोषित करने वाली पहली पार्टी है। यूपी में अपने सभी प्रत्याशी घोषित करने वाली बसपा पहली पार्टी बन गई है। भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया है। सपा अपने उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर चुकी है। बसपा की 101 उम्मीदवारों की सूची में तिलोई से सउद अहमद, जगदीशपुर से जगदत्त कोरी, गौरीगंज से विजय किशोर तिवारी, अमेठी से रामजी मौर्य, इसौली से डॉ.शैलेंद्र त्रिपाठी, सुल्तानपुर से मुजीब अहमद, लंभुआ से विनोद सिंह, कादीपुर सु. से भगेलू राम, सुल्तानपुर सदर से राज प्रसाद उपाध्याय, हरैया से विपिन कुमार शुक्ला, कप्तानगंज से राम प्रसाद चौधरी, रुदौली से राजेंद्र प्रसाद चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।
बस्ती सदर से जितेंद कुमार नंदू चौधरी, महदेवा सुरक्षित से दूधराम, फरेंदा से बेचन निषाद, नौतनवा से एजाज अहमद, सिसवां से राघवेंद्र प्रताप उर्फ अंकित, महराजगंज सु से निर्मेष मंगल, पनियरा से गणेश शंकर, कैम्पियरंगज से आनंद निषाद, पिपराईच से आफताब आलम, गोरखपुर शहर से जनार्दन चौधरी, गोरखपुर देहात से राजेश पांडेय, सहजनवां से देव नारायण, खजनी सुरक्षित से राज कुमार, चौरीचौरा से जयप्रकाश निषाद, बासगांव सुरक्षित से धर्मेंद्र कुमार, चिल्लूपार से विनय शंकर तिवारी, खड्डा से विजय प्रताप कुशवाहा पडरौना से जावेद इकबाल, तमकुही राज से विजय कुमार राय बसपा प्रत्याशी होंगे।
