उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी को दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है। इस चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत , खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं में वोटिंग है। यहां 719 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें बहुजन समाज पार्टी के 67, भारतीय जनता पार्टी के 67, समाजवादी पार्टी के 51, कांग्रेस के 18 और राष्ट्रीय लोक दल के 52 उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें कई दिग्गज नेता भी शुमार हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां (रामपुर) और पहली बार चुनाव लड़ रहे उनके पुत्र अब्दुला आजम (स्वार), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (तिलहर) और भाजपा विधान परिषद दल के नेता सुरेश खन्ना (शाहजहांपुर नगर) की चुनावी परीक्षा का नतीजा भी इसी चरण के मतदान से आएगा।

बीएसपी की ओर से खड़े किए गए उम्मीदवारों में 58 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि बीजेपी के 50, एसपी के 45, कांग्रेस के 13 और आरएलडी के 15 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसमें बीएसपी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 7.20 करोड़, बीजेपी उम्मीदवारों की 4.07 करोड़, एसपी उम्मीदवारों की 3.43 करोड़, कांग्रेस की 3.37 करोड़ और आरएलडी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.51 करोड़ रुपये है।

election
Create column charts

वहीं इन 719 उम्मीदवारों में 256 (36 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिसमें प्रमुख पार्टियों के कई उम्मीदवारों का नाम भी शामिल है।

crore
Create your own infographics

अगर आपराधिक मामलों में आरोपी उम्मीदवारों की बात करें तो बीएसपी के उम्मीदवारों में 25 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। वहीं बीजेपी के 16, एसपी के 21, कांग्रेस और आरएलडी के 6-6 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। जिसके अनुसार बीएसपी के 37 फीसदी उम्मीदवार, बीजेपी के 16 फीसदी, एसपी के 41 फीसदी, कांग्रेस के 33 फीसदी और आरएलडी के 11 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं।

crime party
Create pie charts

दूसरे चरण में मतदान वाली 67 सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को 34 सीटें मिली थीं, जबकि दूसरे नम्बर पर रही बीएसपी को 18, बीजेपी को 10, कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 सीटें मिली थीं।

2012 seat
Create pie charts

दूसरे चरण में कुल 2.28 करोड़ लोगों को मताधिकार प्राप्त है। इनमें से 1.04 करोड़ महिलाएं हैं।

voter
Create your own infographics