उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के अगले ही दिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार (5 जनवरी) को चुनाव के पहले दो चरणों के लिए 100 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। यूपी में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच सात चरणों में विधान सभा चुनाव होंगे। यूपी में पहले दो चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विधान सभा सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे। बसपा द्वारा जारी लिस्ट में पश्चिमी यूपी के 20 जिलों की विधान सभाओं के उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है। बसपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट शुक्रवार (6 जनवरी) को जारी की जाएगी।
उत्तर प्रदेश की 403 विधान सभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा। 11 फरवरी को पहले चरण में 15 जिलों में 73 विधान सभा सीटों के लिए मतदान होगा। 15 फरवरी को दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए मतदान होगा। 19 फरवरी को तीसरे चरण में 69 सीटों, 23 फरवरी को चौथे चरण में 53 सीटों, 27 फरवरी को पांचवे चरण में 52 सीटों, 27 फरवरी को छठे चरण में 53 सीटों और आठ मार्च को सातवें चरण में 40 सीटों के लिए मतदान होगा।
चुनाव आयोग ने बुधवार (चार जनवरी) को उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में होने वाले चुनाव के तारीखों की घोषणा की। आयोग की घोषणा के अनुसार चार फरवरी से आठ मार्च के बीच सभी राज्यों के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। मतों की गणना 11 मार्च को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया कि चार फरवरी को पंजाब और गोवा में एक चरण में मतदान होगा। उत्तराखंड में 15 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। मणिपुर में दो चरणों में चार मार्च और आठ मार्च को मतदान होगा। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही इन सभी राज्यों में चुनावी आचार संहिता लागू हो गयी है।
देखें बसपा की पहली सूची में किन-किन को जगह मिली है-


